Daily Soap Funny Scene : इंडियन डेली सोप का एक अलग ही फैनबेस है. हाल ही में, ऐसे कई सीन इन टीवी शोज़ से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो लॉजिक और दिमाग़ दोनों की ही भुजिया बना चुके हैं. चांद के दो टुकड़े करने से लेकर महिला के मकड़ी बनने तक, टीवी शोज़ में ऐसी-ऐसी चीज़ें दिखाई गई हैं, जिनको देखकर साइंटिस्ट तो क्या हम जैसे आम इंसान को भी अपनी खोपड़ी नोंचने का मन करने लगेगा. हालांकि, इस बात से हम अभी भी अनजान हैं कि इनके क्रिएटर्स को ये ऊल-जुलूल आइडियाज़ आते कहां से हैं, लेकिन एक बात तो तय है सोशल मीडिया पर ऑडियंस खिलखिलाने के साथ ही इनके ऊपर ख़ूब चुटकियां भी लेती है.

ये भी पढ़ें : “महिला बन गई मकड़ी…” हां सच है पर ये सीरियल का एक सीन है जिसे देख आंखों से ख़ून निकल जाएगा
इसी बात पर हम आपके लिए टीवी सीरियल के खजाने से एक और लॉजिक को फेल कर देने वाला सीन लेकर आए हैं, जो मौजूदा समय में काफ़ी वायरल हो रहा है. ये सीन एक भारतीय टीवी शो ‘मनमोहिनी’ का है. हैरानी की बात ये है कि इस सीन में एक महिला अपने घूंघट से ही एक दूसरी महिला को वीडियो कॉल करती नज़र आ रही है. मतलब इनकी क्रिएटिविटी का लेवल तो पूरे ब्रह्मांड में भी ढूंढने पर नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं इस वीडियो में आगे आप एक और महिला का चेहरा देख सकते हैं, जो घूंघट में दिखाई दे रही है और कैसे वो आपस में एक फ़नी बातचीत कर रहे हैं. आप ख़ुद ही देख लीजिए.



ये भी पढ़ें : डेली सोप के इस सीन को देखकर ट्विटर भी बौराया हुआ है, समझ नहीं आ रहा कि हंसे या गरियाएं?
ये वीडियो ‘JustSurajJokes’ नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि ये भेजा फ्राई करने वाली टेक्नोलॉजी शो में एक बार नहीं, बल्कि ज़्यादातर इसके हर एपिसोड में दिखाई जाती है. इसको देखकर नेटीजंस इनके क्रिएटर्स को सैल्यूट करने से ख़ुद को नहीं रोक पा रहे हैं. आइए इस पर जनता का रिएक्शन देख लेते हैं.
एक यूज़र लिखता है, ‘ये टेक्नोलॉजी इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए.’ वहीं, दूसरे यूज़र का कहना है, ‘इंडियन टीवी सीरियल्स कुछ भी कर सकते हैं, उनकी दुनिया में कुछ भी मुमकिन है. लेखक पता नहीं क्या खा के स्टोरी लिखते हैं.”



