Warner Bros. Discovery ने घोषणा की है कि वो DC Films के ब्रैंड को DC Studios के रूप में फिर से लॉन्च कर रहे हैं. अब इसे DCEU (DC Extended Universe) के नाम से जाना जाएगा. इसी के साथ ही ये भी ख़बर आई है कि सुपरमैन यानी Henry Cavill की भी इसमें वापसी हो रही है.

बताया जा रहा है कि हाल ही में रिलीज़ हुई हॉलीवुड मूवी Black Adam में भी सुपरमैन के होने का ज़िक्र है. अब जब DCEU को बढ़ाया जा रहा है तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की भारत में अगर इसके सुपरहीरोज़ को कास्ट किया जाता तो किन-किन बॉलीवुड एक्टर्स को इसमें शामिल किया जाता.
ऐसी एक छोटी-सी कोशिश हम लोगों ने की है, उम्मीद है आपको पसंद आएगी…
ये भी पढ़ें: अमिताभ-राजेश खन्ना की ‘आनंद’ का बनेगा रीमेक, जिसके लिए हमने तैयार की है ये स्टार कास्ट
1. बैटमैन- ऋतिक रोशन

बैटमैन DC यूनिवर्स का सबसे बेशक़ीमती सुपरहीरो है. उसके पास दूसरे कोई कुदरती सुपरपॉवर नहीं है, लेकिन अपनी बुद्धी और बल का इस्तेमाल कर उसने अपने कई गैजेट्स बनाए हैं, जो उसे दुश्मनों को धूल चटाने में मदद करते हैं. इस रोल के लिए ऋतिक सही रहेंगे.
2. एक्वामैन- रणवीर सिंह

एक्वामैन Atlantis यानी समुद्र का राजा है. इसके पास भी कई अलौकिक शक्तियां हैं. इस रोल में रणवीर सिंह फ़िट रहेंगे.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार से लेकर नुसरत भरूचा तक, जानिए ‘Ram Setu’ की स्टारकास्ट ने कितनी Fees ली है
3. वंडर वुमन- सुष्मिता सेन

Amazon की राजकुमारी वंडर वुमन भी किसी से कम नहीं. इनके पास बिजली से तेज़ उड़ने की शक्ति के साथ कई अनोखी पॉवर्स है. इनका रोल सुष्मिता सेन अच्छे से निभा पाएंगी.
4. सुपरमैन- अर्जुन रामपाल

सुपरमैन के पास दूसरे ग्रह से मिली शक्तियां हैं. वो इनका इस्तेमाल शुरू से ही लोगों की भलाई के लिए करता आ रहा है. इस सुपरहीरो के रोल में अर्जुन रामपाल सही रहेंगे.
5. Cyborg- सिद्धांत चतुर्वेदी

Cyborg आधा मानव और आधा मशीन है. इसके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सुपरपॉवर है. इनकी मदद से ये दुश्मनों का खात्मा करता है. इस रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी अच्छे लगेंगे.
6. द फ़्लैश- रोहित सराफ

द फ़्लैश को बिजली से अपनी सुपरपॉवर मिली है. वो बिजली की रफ़्तार से दौड़ सकता है. इस रोल के लिए बॉलीवुड के उभरते कलाकार रोहित सराफ ठीक रहेंगे.
7. ग्रीन लालटेन- टाइगर श्रॉफ़

ग्रीन लालटेन को अपनी शक्तियां एक रिंग से मिली है. वो अपनी शक्तियों की मदद से ब्रह्मांड और पृथ्वी को नष्ट करने में जुटे दुश्मनों को रोकता है. इस किरदार को टाइगर श्रॉफ़ अच्छे से निभा पाएंगे.
पेशकश कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताना.