Blockbuster Films Rejected By Amitabh Bachchan: सदी के महानायक यानी अमिताभ बचचन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में जिन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया है. वो सिर्फ अपनी एक्टिंग और पर्सनैलिटी की बदौलत भारत ही नहीं विश्व में भी प्रसिद्ध हैं. अगर हम अमिताभ बच्चन की सिनेमाई करियर की बात करें, तो बॉलीवुड में उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों से इतिहास रचा है. लेकिन उनमें से उन्होंने कुछ ऐसी फ़िल्में भी रही हैं, जिन्हें करने से अमिताभ बच्चन ने इनकार कर दिया था.

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन फ़िल्मों का नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के घर पर आज भी बनती है यूपी की ये मशहूर देसी डिश, अभिषेक-ऐश्वर्या की है फ़ेवरेट

आइए बताते हैं अमिताभ बच्चन ने कौन सी फ़िल्मों को रिजेक्ट किया था-

Films Rejected By Amitabh Bachchan-

1- मिस्टर इंडिया (1987)

1987 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक शेखर कपूर थे. एक Sci-Fi फ़िल्म, जो बच्चों की फ़ेवरेट बन चुकी थी. इस फ़िल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर अनिल कपूर की जगह मेकर्स ने पहले ये फ़िल्म अमिताभ बच्चन को ऑफ़र की थी, लेकिन उन्हें ये रोल ठीक नहीं लगा और उन्होंने ये रोल रिजेक्ट कर दिया. जिसके बाद अनिल ने इस किरदार को बख़ूबी निभाया.

2- क़ुरबानी (1980)

1980 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक फिरोज़ खान थे. इस म्यूज़िकल रोमांटिक थ्रिलर फ़िल्म में फ़िरोज़ खान और विनोद खन्ना की जोड़ी सुपरहिट हुई थी. इस फ़िल्म के लिए मेकर्स की सबसे पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे. लेकिन उस दौरान अमिताभ कोई भी सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते थे.

3- इश्क़ (1997)

1997 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘इश्क’ के निर्देशक इंद्र कुमार थे. इस कॉमेडी/ड्रामा फ़िल्म के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया था. लेकिन उनकी और फ़िल्म के निर्देशक के बीच कुछ अन-बन हो गई, जिसके वजह से उन्होंने ये फ़िल्म रिजेक्ट कर दी.

4- मिशन कश्मीर (2000)

2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मिशन कश्मीर’ के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा थे. इस दौरान तक अमिताभ बच्चन एक सफ़ल एक्टर बन चुके थे. जब निर्देशक उनके पास ये फ़िल्म लेकर पहुंचे, तो उन्होंने इनकार कर दिया. क्योंकि तब वो फ़िल्म ‘मोहब्बतें’ की शूटिंग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: ‘शोले’ से इंस्पायर होकर बनी वो 6 फ़िल्में, जिसे देखने के बाद जनता बोली थी ‘हाय ये क्या देख लिया’