Highest Earning Indian Films In Pakistan: बॉलीवुड फ़िल्में भारत समेत पूरी दुनिया में देखी जाती हैं. पाकिस्तान भी इनमें से एक है. पड़ोसी मुल्क़ में कई इंडियन फ़िल्में रिलीज़ होती हैं, जो अच्छी कमाई भी करती हैं. मगर क्या आपको मालूम है कि पाकिस्तानी बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्म कौन सी है?
Highest Grossing Indian Movies At Pakistan Box Office: अगर आप सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन या फिर शाहरुख़ और आमिर की किसी फ़िल्म का नाम सोच रहे हैं, तो जवाब ग़लत है. क्योंकि, इनमें से किसी की भी एक्टर की फ़िल्म पाकिस्तानी बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के मामले में नंबर 1 नहीं है.
तो चलिए देखते हैं पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्मों की लिस्ट-
1. संजू – 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘संजू’ पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर 37.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मूवी में रणबीर कपूर के अलावा विक्की कौशल और परेश रावल भी अहम भूमिका में नज़र आए थे.
2. सुल्तान – 2016
पाकिस्तान में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘सुल्तान’ है. फ़िल्म में भाईजान ने पहलवान की भूमिका निभाई थी. इस मूवी ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
3. धूम 3 – 2013
‘धूम’ सीरीज़ की तीसरी किस्त साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में आमिर ख़ान चोर बने थे. पाकिस्तान में मूवी ने क़रीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
4. बजरंगी भाईजान – 2015
फ़िल्म में सलमान ख़ान एक बच्ची मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने जाते हैं, जो कि भारत में खो जाती है. दोनों मुल्कों के बीच दोस्ती बढ़ाने वाली इस फ़िल्म की कहानी को काफ़ी पसंद किया गया था. फ़िल्म ने पाकिस्तान में क़रीब 23 करोड़ रुपये कमाए थे.
5. PK – 2014
धार्मिक अंधविश्वासों के ख़िलाफ़ बनी आमिर ख़ान की फ़िल्म PK ने भी पाकिस्तान में अच्छी कमाई की थी. इस फ़िल्म ने पाकिस्तान के बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 22 करोड़ रुपये कमाए थे.
6. दिलवाले – 2015
इस फ़िल्म में काफ़ी टाइम बाद शाहरुख़ ख़ान और काजोल की सुपरहिट जोड़ी एक साथ नज़र आई थी. फ़िल्म ने पाकिस्तान में भी अच्छी कमाई की थी. फ़िल्म ने क़रीब 20 करोड़ रुपये कमाए थे.
7. वेलकम बैक – 2015
जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, पारेश रावल समेत कई स्टार्स वाली इस फ़िल्म ने भी पाकिस्तान में ठीक-ठाक कमाई की थी. फ़िल्म ने 2015 में क़रीब 9.5 करोड़ रुपये कमाए थे.
8. बाजीराव मस्तानी – 2015
मराठा पेशवा पर बनी फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने भी पाकिस्तानी बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 9 करोड़ रुपये कमाए थे.
9. प्रेम रतन धन पायो – 2015
प्रेम रतन धन पायो भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. पाकिस्तान में भी इससे नॉर्मल रिस्पॉन्स ही मिला था. फ़िल्म ने वहां क़रीब 8.80 करोड़ रुपये कमाए थे.
10. तमाशा – 2015
पहले नंबर पर भी रणबीर कपूर की फ़िल्म थी और आख़िरी नंबर पर भी. दीपिका पादुकोण के साथ रणबीर ने ये मूवी की थी. फ़िल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 8.50 करोड़ रुपये कमाए थे.
ये भी पढ़ें: पेश हैं बॉलीवुड के 6 सबसे अमीर विलेन, जिनकी संपत्ति हीरो से भी ज़्यादा है