Price Of Groceries In Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई की मार से हर एक पाकिस्तानी परेशान है. अगर भारत से तुलना करें, तो पाकिस्तान में रोज़मर्रा का सामान सोने के भाव बिक रहा है. चाहे आटा हो या फिर चीनी, हर एक सामान 100 रुपये से कम का नहीं है. बता दें कि पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों पर 100% से 1110% तक महंगे हो चुके हैं. नवंबर के अंत तक पाकिस्तान में 41.13% तक बढ़ चुका है. जिसकी वजह से आम आदमी बहुत ही ज़्यादा परेशान है.

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम क्या है-

ये भी पढ़ें: ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़

1- आटा 15 kg- 2320 रुपये

GrocerApp

पाकिस्तान में आटा 88.2% तक महंगा हो चुका है.

2- लाल मिर्च- 220 रुपये

GrocerApp

पाकिस्तान में लाल मिर्च 88.2% तक महंगा हो चुका है.

3- काली मिर्च पाउडर- 550 रुपये

GrocerApp

4- चीनी 5 Kg- 760 रुपये

GrocerApp

5- रिफाइंड ऑइल- 499 रुपये

GrocerApp

6- साबून- 115 रुपये

GrocerApp

7- बासमती चावल- 455 रुपये

GrocerApp

पाकिस्तान में आटा 76.6% तक महंगा हो चुका है.

8- चाय- 1800 रुपये

GrocerApp

पाकिस्तान में आटा 53% तक महंगा हो चुका है.

9- ब्रेड- 115 रुपये

GrocerApp

10- अंडे- 399 रुपये

GrocerApp

11- आलू- 150 रुपये

GrocerApp

पाकिस्तान में आलू 47.9 % तक महंगा हो चुका है.

ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं इन बॉलीवुड फिल्मों ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी की ताबड़तोड़ कमाई, देखिए नाम