Chandan Roy Panchayat Actor: Panchayat Web Series ऑटीटी प्लेटफ़ार्म की चुनिंदा सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली बेव सीरीज़ में शामिल हो गई है. गांव की छोटी-छोटी ख़ुशियां और नोक-झोंक को अपने में समाई इस वेब सीरीज़ को जो भी देख रहा है, तारीफ़ करते नहीं थक रहा है.
आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं आर्टिकल (Chandan Roy Panchayat Actor).
सिनेमा के प्रति दिलचस्पी
Chandan Roy Panchayat Actor : पंचायत वेब सीरीज़ के एक्टर चंदन रॉय बिहार के वैशाली ज़िले के महनार ब्लॉक के रहने वाले हैं. उनका जन्म 20 दिसंबर 1995 को हुआ था. बचपन से ही एक्टिंग के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ गई थी. वो स्कूल में नाटकों में हिस्सा लिया करते थे. वहीं, आगे की पढ़ाई के लिए वो पटना चले आए थे, जहां उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से Bachelors in Mass Communication की पढ़ाई पूरी की.
मां चाहती थी कि बेटा दारोगा बने
हर माता पिता की तरह चंदन रॉय के माता-पिता ने भी उनसे कई उम्मीदें लगाई थीं. एक मीडिया संगठन से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि उनकी मां चाहती थीं कि बेटा दारोगा बनें. हालांकि, वो अभी वही चाहती हैं कि बेटा वापस घर आ जाए, तो पुलिस में शामिल हो जाए. चंदन के पिता पटना में पुलिस इंस्टपेक्टर हैं और वो भी चाहते हैं कि बेटा पटना में आकर ही कुछ करे.
सरकारी नौकरी और समाज में सम्मान
Chandan Roy Panchayat Actor : चंदन रॉय ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि, “हम जिस जगह से आते हैं, वहां लोग समझते हैं कि अगर सरकारी नौकरी है, तो ही समाज में सम्मान मिलेगा, अच्छी जगह शादी होगी और ख़ूब सारा दहेज मिलेगा. मेरे लिए घरवालों की इच्छा के विपरित जाकर एक्टिंग की दुनिया को चुनना उतना आसान नहीं था. वहीं, मायानगरी में पंचायत जैसी वेब सीरीज़ में काम मिलना भी मेरे लिए उतना आसान नहीं था. चंदन आगे बताते हैं कि हमारी मां आज भी कहती हैं कि घर आ जाओ, उम्र चली गई, तो सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. नहीं तो पटना में ही पान की दुकान खोलनी पडे़गी.”
कुछ इस तरह मिला पंचायत वेब सीरीज़ में काम
पंचायत वेब सीरीज़ में काम मिलने के पीछे भी एक दिलचस्प क़िस्सा जुड़ा है. क़िस्सा बताते हुए चंदन कहते हैं कि, “मैं उन दिनों मुंबई के अंधेरी वेस्ट के आराम नगर में ऑडिशन के लिए चक्कर लगाया करता था. एक दिन मुझे पता चला कि ‘कास्टिंग बे’ नाम की एक एजेंसी किसी वेब सीरीज़ के लिए ऑडिशन ले रही है. मैं भी वहां पहुंच गया. वहां कास्टिंग देख रहे एक व्यक्ति मिले, जिन्होंने सबसे पहले मुझे नीचे से ऊपर देखा और कहा कि रात दो बजे आना.
घरवालो को रहती है चिंता
Chandan Roy Panchayat Actor : चंदन रॉय बताते हैं कि उनके घरवालों को अभी भी नहीं लगता कि बेटा कुछ बड़ा काम कर रहा है. वो अभी भी यही कहते हैं कि वो घर आ जाओ और पुलिस में भर्ती हो जाओ. उन्हें ये भी चिंता रहती है कि बेटा अपनी कमाई से रही से खा पी रहा है कि नहीं.