Ranveer Singh’s Best Hairstyle: बॉलीवुड स्टार्स से ग्रूमिंग या स्टाइलिंग की प्रेरणा बहुत से लोग लेते हैं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नंबर इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. वो न सिर्फ़ अपने अतरंगी फ़ैशन के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनका हेयरस्टाइल भी बहुत ही यूनीक होता है. 

वो अपने हेयरस्टाइल के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, अच्छी बात ये है कि उन पर हर स्टाइल जंचता है. हम आज आपको रणवीर सिंह के कुछ बेस्ट हेयरस्टाइल्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें मेन्स आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी हेयरस्टाइलिस्ट की भी ज़रूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: Bridal Hairstyle Mistake: शादी के ख़ास दिन पर दुल्हन की हेयरस्टाइल बनाते समय भूल से भी न करें ये 9 ग़लतियां

1. Side-Parted Pompadour

Hairstyle
instagram

ये क्लासिक हेयरस्टाइल की कैटेगरी है. अगर आपके बाल छोटे हैं और आपने लंबे समय से बाल नहीं कटवाए हैं तो आप इस हेयरस्टाइल को आज़मा सकते हैं. सबसे पहले आपको बालों को धुलना है, तौलिये से इन्हें सुखाने के बाद इसमें Volumizing Spray इस्तेमाल करें. इसके बाद हेयर ड्रायर से इन्हें ड्राई कर हेयर Pomade अप्लाई करें. पूरे दिन के लिए आपका हेयरस्टाइल सेट है. 

ये भी पढ़ें: फ़िल्मी हीरो जैसी दाढ़ी पाने में मदद कर सकते हैं ये 7 उपाय, आसान भी हैं

2. Windswept Curls

How to Style Hair Like Ranveer Singh
instagram

कर्ली बाल वालों पर ये हेयरस्टाइल कूल लगेगा. आपको पहले अपने बालों को कर्ल-बढ़ाने वाले शैम्पू और कंडीशनर से धोना है. चमक के लिए उनमें सीरम लगाना है और फिर हाथों से कंघा करते हुए बालों को पीछे ले जाना है. अब हथेलियों से अपने कर्ल्स पर दबाव डालना है. इसे होल्ड करने के लिए आप हेयर स्प्रे का यूज कर सकते हैं.

Hairstyle

3. Bouffant Low Pony

How to Style Hair Like Ranveer Singh
instagram

अगर आपके बाल पीछे से थोड़े लंबे हो गए हैं और आगे से शॉर्ट हैं तो आप रणवीर सिंह का ये हेयरस्टाइल अपना सकते हैं. इसके लिए आपको साफ़, नम बालों में Volumizing Serum लगाना है और सामने के हिस्से को ड्राई करना है. पिछले हिस्से को खींचकर एक चुटिया/ पोनी बना लें. अब इसपर हेयर स्प्रे करें. नया हेयरस्टाइल (Hairstyle) तैयार है. 

4. The Flop

How to Style Hair
instagram

लंबे और स्ट्रेट बालों वाले मेन्स पर ये हेयरस्टाइल बेस्ट रहेगा. इसके लिए उन्हें बालों को धोने के बाद Keratin Serum लगाना है फिर उन्हें सूखने दें. इसके बाद Straightener से उन्हें सीधा करें. अब उन्हें थोड़ा आगे कि तरफ फैला दें या फिर गिरने दें. Beach पर सैर सपाटे के लिए ये लुक परफ़ेक्ट रहेगा. 

5. The Topknot

Style Hair Like Ranveer Singh
instagram

अगर आपके लंबे बाल हैं और अभी तक आपको अपने लिए कोई हेयरस्टाइल नहीं मिला है तो कोई बात नहीं. आपको ये वाला स्टाइल ट्राई करना चाहिए. आपको बस अपने साफ़ बालों पर Hydrating क्रीम लगानी है. इन्हें सुलझाना है और फिर हाथों से इन्हें घुमाते हुए एक टेल बना लेनी है. अब High Bun से उन्हें ऊपर की तरफ लॉक कर देना है. आपका हेयरस्टाइल तैयार है और हां अब इन्हें बार-बार सुलझाने की भी ज़रूरत नहीं होगी. 

Boys अपने दोस्तों के साथ भी ये आर्टिकल शेयर करना.