टेलीविज़न शो (Television Show) की दुनिया के बारे में कुछ भी कहना बड़ा ही मुश्किल है. शो में कब कौन सा ट्विस्ट आ जाये कुछ नहीं कहा जा सकता. यही नहीं, धारावाहिकों की कुछ चीज़ें तो इतनी विचित्र होती हैं, जिनके रहस्य को आप तो क्या वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पायेंगे. अगर आप भी टीवी सीरियल्स को हल्के में लेते हैं, तो आज अपनी ग़लतफ़हमियां दूर कर लीजिये.
ये भी पढ़ें: टेलीविज़न की ये 6 विचित्र शादियां देखने के बाद इश्क़ और शादी दोनों से भरोसा उठ जायेगा
1. सीरियल कोई भी हो, लेकिन सब के सब को City Hospital ही जाना होता है.
2. सीरियल देखते-देखते हम बड़े हो गये, पर ये मंदिर वहीं का वहीं है.
3. जब तक सीरियल में शादी और तलाक़ का ड्रामा न हो, TRP में ऊपर ही नहीं आता.
4. लीड स्टार्स पूरे शो में कम से कम एक बार किडनैप ज़रूर होते हैं.
5. मां-बेटी की जोड़ी एक जैसी सीधी साधी या फिर चंट टाइप होती है.
6. हीरो-हीरोईन की लाइफ़ परफ़ेक्ट चल रही होती, लेकिन तभी उनकी लाइफ़ में कोई तीसरा विलेन बनकर आ जाता है.
7. सीरियल में जब भी किसी एक्टर का रिप्लेसमेंट होना होता है, उसकी प्लास्टिक सर्जरी कर दी जाती है.
8. फ़ैमिली मिडिल क्लास होगी, लेकिन उनका घर किसी महल से कम नहीं होगा.
9. लड़का-लड़की के बीच एक Kiss भर हो जाये, फ़ौरन उसे प्रेग्रेंट कर देंगे.
10. घर की बहू लाज बचाने के लिये अकेली ही दुनिया से अकेली लड़ती रहती है.
11. अमीर लड़के-लड़की हमेशा ग़रीब पार्टनर से ही प्यार होगा.
12. शो का विलेन कितनी साज़िश रच ले, लेकिन जीत अंत में लीड स्टार की होती है.
13. अगर प्यार एक जन्म में पूरा नहीं हुआ, तो अगले जन्म में प्रेमी जोड़ों का मिलन होता है.
14. शो कितना ही पुराना हो जाये, लेकिन मां-बाप हमेशा जवान ही रहते हैं.
ये भी पढ़ें: टीवी के इन 8 वाहियात शोज़ ने हमारा बहुत टाइम खोटा किया था, आपको याद हैं न?
अगर आपके पास सीरियल्स की इन पहेलियों का हल है, तो प्लीज़ जवाब ज़रूर दें.