Interesting Fact About Munna Bhai MBBS: 2003 में संजय दत्त की गांधीगिरी सबको ख़ूब भाई थी, जो फ़िल्म मुन्नाभाई एमएमबीएस (Munnabhai MBBS) में पहली बार संजय दत्त ने की थी. इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा थे. इससे राजकुमार हिरानी ने अपने डायरेक्टर करियर का डेब्यू किया था. गांधीगिरी के अलावा फ़िल्म के कई एसे एलिमेंट थे, जिसने फ़िल्म को सुपहिट किया, जिसमें सर्किट, जादू की झप्पी, डॉक्टर और भी कई कैरेक्टर थे.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS
Image Source: indiatvnews

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS

ये भी पढ़ें: जानिये लगान और Munna Bhai M.B.B.S. जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी ग्रेसी सिंह आजकल कहां हैं

मुन्नाभाई कई बार देखी होगी, लेकिन फिर भी इससे जुड़े फ़ैक्ट्स हैं, जो शायद ही आपको पता हों. चलिए, आपको इससे जुड़े Facts बताते हैं:

1. फ़िल्म में संजय दत्त को कैसे कास्ट किया गया?

लीड रोल के लिए सबसे पहले शाहरुख़ ख़ान को अप्रोच किया गया था, लेकिन गले में चोट लगने की वजह से उन्होंने मना कर दिया फिर ये रोल विवेक ओबेरॉय ने भी मना कर दिया. जिम्मी शेरगिल को इसके लिए कास्ट किया गया, लेकिन बाद में निर्माताओं ने संजय दत्त को लीड रोल के लिए फ़ाइनल किया. जिमी शेरगिल ने इस फ़िल्म में पेशेंट ‘ज़हीर’ का किरदार निभाया था.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS

2. राजकुमार हिरानी को डॉक्टरों से था डर

राजकुमार हिरानी को इस बात का डर था कि फ़िल्म देखने के बाद डॉक्टर उनके साथ कैसा व्यवहार करेंगे क्योंकि उन्होंने इंडियन डॉक्टर्स पर इतनी कॉमेडी जो की गई थी.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS
Image Source: vinodchoprafilms

3. फ़िल्म नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी थे

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी उस समय अपने करियर को लेकर संघर्ष कर रहे थे. इसमें उन्होंने जेबकतरे की छोटि सी भूमिका निभाई थी, जो स्टेशन पर सुनील दत्त का पर्स लूटता है.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS
Image Source: toiimg

4. राजकुमार हिरानी ने Real Dissection Room का इस्तेमाल किया था

हिरानी की ये पहली फ़िल्म थी इसलिए वो सबकुछ परफ़ेक्ट चाहते थे. इसलिए इन्होंने रियल Dissection Room और सबकी भावनाओं का ख़्याल रखते हुए असली डेड बॉडी के साथ शूट किया गया था.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS
Image Source: biff

5. सुनील दत्त ने 10 साल बाद फ़िल्मों में वापसी की थी

सुनील दत्त ने इस फ़िल्म में संजय दत्त के पिता के रोल से 10 साल बाद फ़िल्मों में वापसी की थी. ये सुनील दत्त की आख़िरी फ़िल्म थी.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS
Image Source: cinestaan

ये भी पढ़ें: किस्सा: जब सुनीलप दत्त की एक फ़िल्म के सेट पर डाकू संजय दत्त को करने वाले थे किडनैप

6. चिंकी के किरदार के लिए ग्रेसी सिंह पहली पसंद नहीं थीं

रानी मुखर्जी ने चिंकी के किरदार के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन कर दिया था, लेकिन Date Problems की वजह से नहीं कर पाईं. फिर तब्बू को इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया, तब्बू के बाद ग्रेसी सिंह ने इस रोल को निभाया.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS
Image Source: twimg

7. रियल वेडिंग सेट पर शूट हुआ था वेडिंग सीन

परफ़ेक्ट करने की चाह में राजकुमार हिरानी फ़िल्म के क्लाइमेक्स सीन के लिए असली वेडिंग सेट चाहते ते, लेकिन विधु विनोट चोपड़ा इसके पक्ष में नहीं थे, इसलिए सब असली शादी में गए और दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी फिर उनके जाने का इंतज़ार किया, जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज से चले गए तब संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, अरशद वारसी, बोमन ईरानी के अलावा बाकी लोगों ने शूटिंग की.

https://www.instagram.com/p/CiIfTXdvhey/?igshid=YmMyMTA2M2Y%3D

8. किराए के वेडिंग कॉस्ट्यूम पर हुआ था विवाद

बजट की समस्या के चलते, राजकुमार हिरानी चाहते थे कि महंगे वेडिंग कपड़े ख़रीदने के बजाय उन्हें रेंट पर लेकर पहना जाए. इस बात से ग्रेसी सिंह ग़ुस्सा हो गईं तो उन्होंने ये बात संजय दत्त से कही, जिससे ग़ुस्साएं संजू बाबा ने कहा कि वो अपने ग्रेसी के कपड़े ख़रीद लेंगे.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS

9. संजय दत्त और सुनील दत्त के जादू की झप्पी वाला सीन यादगार था

संजय दत्त और सुनील दत्त के बीच जादू की झप्पी वाला सीन दोनों के करियर का सबसे यादगार सीन था. इसे शूट करते वक़्त दोनों गले लगकर रोने लगे थे और उन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कट बोल दिया है.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS
Image Source: tumblr

10. सर्किट के रोल के अरशद नहीं पहली चॉइस

सर्किट के लिए पहले मकरंद देशपांडे थे, लेकिन बाद में ये रोल अरशद वारसी को दिया गया. अरशद वारसी ने बेस्ट कॉमेडियन कैटेगरी में Filmfare और Zee Cine Awards जीता था.

Interesting Fact About Munna Bhai MBBS
Image Source: movietalkies

आपको इनमें से कितने Facts पता थे?