KBC 15 Contestant Fails To Answer A Question On Cricket: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीज़न 15 जारी है. इसमें कई कंटेस्टेंट अभी तक करोड़पति बन चुके हैं. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो भारतीय दर्शक काफ़ी पसंद करते हैं. 

इसके देखने का एक अलग ही रोमांच होता है. कई बार ऐसा हो जाता है कि कंटेस्टेंट के लाखों-करोड़ों रुपये के सवाल का जवाब टीवी देखने वालों को पता होता है. इसलिए फ़ैमिली के साथ इसे देखते हुए तुरंत लोग उसका जवाब दे देते हैं. 

kbc 15
Koimoi

मगर जब कंटेस्टेंट उसी सवाल का ग़लत जवाब देता है तो उसके साथ ही ख़ुद भी मायूस होते हैं. KBC 15 के एक एपिसोड में भी ऐसा ही हुआ. एक कंटेस्टेंट से क्रिकेट से जुड़ा आसान सा सवाल पूछा गया और वो उसका जवाब न दे सके. 

ये भी पढ़ें: जानिए कौन तय करता है KBC के सरल से लेकर मुश्किल सवाल, जो कंटेस्टेंट्स को कर देते हैं हैरान

हॉट सीट पर थी कोलकाता की फ़ेमस चट्टोपाध्याय फ़ैमिली. जिन्होंने कई सवालों के जवाब देकर अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया. मगर वो क्रिकेट से जुड़े सवाल पर कन्फ़्यूज हो गए.

KBC 15: Chamatkari Chattopadhyay
Sony LIV

क्रिकेट से संबंधित ये सवाल पूरे 50 लाख रुपये का था. सवाल था: इनमें से किस क्रिकेटर ने शिकार करते हुए अपनी एक आंख खो दी थी, जिसकी वजह से उसे रिटायरमेंट लेना पड़ा? ऑप्शन थे:

A. इफ़्तिखार अली ख़ान पटौदी

B. मंसूर अली ख़ान पटौदी

C. गुलाब राय रामचंद्र

D. कुमार श्री रणजीत सिंह जी

सही जवाब था ऑप्शन D यानी कुमार श्री रणजीत सिंह जी. Kumar Shri Ranjitsinhji को इंडियन क्रिकेट का जनक कहा जाता है. उनके नाम पर ही फ़ेमस रणजी ट्रॉफ़ी खेली जाती है. मगर चट्टोपाध्याय फ़ैमिली इस सवाल का जवाब न दे सकी. वो कन्फ़्यूज हो गए थे. इसलिए उन्होंने शो को छोड़ना ही सही समझा. 25 लाख रुपये लेकर वो शो से बाहर हो गए. 

kumar shri ranjitsinhji
X

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनको सवाल का सही जवाब बताया. हैरानी की बात ये है कि पूरी फ़ैमिली भी सही जवाब यानी ऑप्शन डी के बारे में ही सोच रही थी. अगर वो रिस्क लेकर खेल जाते तो 50 लाख रुपये तो पक्का लेकर जाते. 

ख़ैर वो कहते हैं क़िस्मत में जितना लिखा होता है वही होता है, यही हुआ. वैसे आपको इस सवाल का जवाब पता था?