Koffee With Karan Season 7: शो कॉफ़ी विद करण Disney+ Hotstar पर शुरू हो चुका है. हालांकि, पिछले सीज़न की तरह 7वां सीज़न भी धमाकेदार लग रहा है क्योंकि इसके दो एपिसोड आ चुके हैं और दोनों ही ब्लॉकबस्टर रहे हैं. अब तीसरा एपिसोड आने वाला है, जिसका ट्रेलर आ चुका है. ट्रेलर देखने से तो लग रहा है कि ये भी काफ़ी मज़ेदार होगा.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: पहले एपिसोड के वो 17 Moments, जब रॉकिंग नज़र आए Alia-Ranveer
Koffee With Karan Season 7
ख़ैर, ये तो हो गई इस सीज़न की बात अब हम पिछले सीज़न्स की बात करते हैं, जिनमें बहुत सारा ब्लास्ट हो चुका है. सेलेब्स ने मस्ती-मज़ाक में ऐसे कमेंट दिए, जो NSFW की कैटेगरी में आते हैं. सेलेब्स ने भी कॉफ़ी विद करण में जमकर जो मन चाहा बोला है.
1. जब दीपिका ने रणबीर को दी ये एडवाइस. सीज़न 3, 2010
2. जब रणबीर ने कह दी ख़ुद के लिए ये बात. सीज़न 3, 2010
3. जब विद्या बालन ने Matrimonial Sites पर किया ये कमेंट. सीज़न 3, 2011
4. महेश भूपति ने अपने फ़ैंस के बारे में कही ये बात. सीज़न 3, 2011
5. जब रणवीर ने अपनी Padded Underwear के लिए कही बात. सीज़न 5, 2016
6. जब करण ने शाहरुख़ ख़ान से बटर चिकन की रेसिपी को Erotic Sound में बोलने को कहा. सीज़न 5, 2016
7. Mrs. Funnybones यानि ट्विंकल खन्ना हर जगह हाज़िर जवाब भी रहती है. सीज़न 5, 2016
8. जब फ़राह ख़ान ने करण से सवाल से पूछा. सीज़न 5, 2017
9. शाहिद ने अपने जवाब से इंटरनेट हिला दिया. सीज़न 5, 2017
10. जब दिलजीत और बादशाह से पूछी ऐसी बात. सीज़न 6, 2018
11. जब करण ने दीपिका से पूछा कि वो पुरूषों से सबसे पहले क्या नोटिस करती हैं तो दीपिका के एक्शन ने सबके रिएक्शन ठंडे कर दिए. सीज़न 6, 2018
12. जब करीना कपूर ख़ान ने अपनी Sex Life पर करी बात. सीज़न 6, 2019
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: ये हैं Koffee With Karan की 5 बड़ी कंट्रोवर्सीज़, जब मचा था बवाल
साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. ‘कॉफ़ी विद करण’ से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें.