ये भी पढ़ें: Panchayat 2 Actor Ashok Pathak: कभी बेचते थे रुई, आज पंचायत के ‘विनोद’ बनकर सबके दिलों में बस गए
साल 2010 में YouTube पर वायरल कॉमेडी स्केच से लेकर आज एक लीड हीरो की पहचान बनाने तक, जितेंद्र ने एक लंबा सफ़र तय किया है. हालांकि, आज जितेंद्र OTT पर सबसे ज़्यादा फ़ीस चार्ज करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं और उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. साथ ही, उनके पास कई शानदार कारें हैं और वो कई ब्रांड्स को भी एंडोर्स कर रहे हैं.
Net Worth Of Panchayat 2 Star Jitendra Kumar: आइये जानते हैं पंचायत फ़ेम जितेंद्र कुमार की नेटवर्थ से लेकर उनकी लग्ज़ीरयस लाइफ़स्टाइल तक के बारे में-
मुंबई में घर
जितेंद्र कुमार के पास है महंगी कारों का कलेक्शन
जितेंद्र कुमार को कारों का शौक़ है. ख़ासतौर से उन्हें मर्सडीज़ पसंंद है, क्योंकि उनके पास इस कंपनी की दो कारें मौजूद हैं. उनके पास 88.18 लाख रुपये की Mercedes Benz GLS 350D है. साथ ही, 82.10 लाख रुपये की Mercedes-Benz E-Class भी है. इसके अलावा, जितेंद्र Toyota Fortuner भी चलाते हैं, जिसकी भारत में क़ीमत 48.43 लाख रुपये है.
ब्रांड एंडोर्समेंट
लगातार बढ़ती लोकप्रियता के कारण जितेंद्र कुमार को कई कंपनीज़ अपने ब्रांड्स को एंडोर्स करने के लिए अप्रोच कर रही हैं. वो अलग-अलग ब्रांड्स को एंडोर्स भी कर रहे हैं. Coding Ninjas ने भी उन्हें एंडोर्समेंट के लिए चुना था. Insurance Dekho, Bingo! का भी वो प्रचार करते हैं. साथ ही, कई दूसरे ब्रांड्स को भी जितेंद्र एंडोर्स कर रहे हैं, जिनसे उनकी कमाई में इज़ाफ़ा हो रहा है.
Net Worth Of Panchayat 2 Star Jitendra Kumar-
जितेंद्र कुमार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक दशक से ज़्यादा हो गया है. उन्होंने कई वेब सीरीज़ और YouTube वीडियोज़ में काम किया है. कोटा फ़ैक्ट्री से जो उन्हें पॉपुलरटी मिली थी, उसे पंचायत सीरीज़ ने दस गुना बढ़ा दिया है और आज वो घर-घर तक फ़ेमस हो गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र कुमार ने पंचायत सीज़न 2 के लिए प्रति एपिसोड 50,000 रुपये चार्ज किए हैं. सीज़न 2 में कुल 8 एपिसोड हैं, इस हिसाब से उनकी फ़ीस 4 लाख रुपये थी. वहीं, जितेंद्र की कुल संपत्ति क़रीब 7 करोड़ रुपये की है.