Nita Ambani Saree: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी हैं नीता अंबानी (Nita Ambani). वो लोगों के बीच एक फ़ैशन आइकन के रूप में भी फ़ेमस हैं. उनकी फ़ैशन सेंस और स्टाइल के बहुत से लोग फ़ैन हैं.
हो भी क्यों न वो एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर और महंगी ड्रेस जो पहनती हैं. मगर उनका पसंदीदा परिधान है साड़ी (Nita Ambani Saree). इसे वो अक्सर कई इवेंट्स में पहने दिखाई दे जाती हैं. मगर क्या आप जानते हैं एक बार नीता अंबानी ने एक ऐसी साड़ी पहनी थी जिसकी क़ीमत लाखों रुपये थी. इतना ही नहीं वो किसी महिला द्वारा पहनी गई दुनिया की सबसे महंगी साड़ी भी थी. (World’s Most Expensive Saree)
इस साड़ी में ऐसा क्या था जो इसे इतना एक्सपेंसिव बनाती है, चलिए जानते हैं.
ये भी पढ़ें: नीता अंबानी के NMACC में Swarovski डायमंड वाले थियेटर के अलावा और क्या ख़ास है, जान लो
Guinness World Record में भी दर्ज नीता अंबानी की ये साड़ी
Most Expensive Saree Record: दुनिया की सबसे महंगी साड़ी नीता अंबानी ने साल 2014 में एक शादी में पहनी थी. मौक़ा था उद्योगपति और पॉलिटिशियन परिमल नाथवानी के बेटे की शादी का. इस दौरान नीता अंबानी ने गुलाबी रंग की लग्ज़री साड़ी पहनी थी. इसकी क़ीमत 40 लाख रुपये थी. दुनिया की सबसे महंगी साड़ी पहनने का ये रिकॉर्ड Guinness World Record में भी दर्ज है.
ये भी पढ़ें: कौन है नीता अंबानी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट और कितनी है फ़ीस?
कढ़ाई में हुआ था सोने की तार का इस्तेमाल
इस साड़ी का नाम है ‘विवाह पातु’ है. इसे चेन्नई सिल्क्स (Chennai Silks) के डायरेक्टर शिवलिंगम ने डिज़ाइन किया था. साड़ी में जो कढ़ाई की गई थी उसके लिए सोने के तारों का इस्तेमाल हुआ था. इसमें जटिल थ्रेड वर्क और शानदार पल्लू था. साड़ी की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए उसमें एमरल्ड, रूबी, टोपाज, मोती जैसे महंगे स्टोन्स भी इस्तेमाल किए गए थे. (World’s Most Expensive Saree Photo)
36 कारीगरों ने एक साल में बनाया था
साड़ी के ब्लाउज पर भारत के मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा से प्रेरित होकर एक पेंटिंग भी बनाई गई थी. ये पेंटिंग नाथद्वारा के भगवान की थी. 8 किलोग्राम की इस साड़ी को चेन्नई के कांचीपुरम की कुशल 36 महिला कारीगरों ने लगभग एक साल में हाथ से बनाया था. इसे बनाने में किसी भी मशीन का प्रयोग नहीं हुआ था. (World’s Most Expensive Saree Making Process)
नीता अंबानी ने इस साड़ी के साथ एक भारी हीरे और पन्ने के हार और मैचिंग झुमके के साथ पेयर किया था. जिस शादी में नीता अंबानी ने ये साड़ी पहनी थी, उसमें पीएम मोदी भी बतौर मेहमान शामिल हुए थे. नीता अंबानी की इस साड़ी की चर्चा आज भी देश और विदेश के सेलेब्स के बीच होती है.