ODI World Cup Related Question In KBC: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और टीवी के फ़ेमस रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति साथ-साथ जारी हैं. दोनों का अपना ही एक अलग रोमांच है.
इसलिए क्रिकेट से जुड़े कई सवाल यहां अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में भी पूछे जाते हैं. इसके हाल ही में रिलीज़ हुए एक एपिसोड में क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ा एक आसान सा सवाल पूछा गया.
ये भी पढ़ें: KBC में इस सवाल का जवाब देने में उड़ गए थे कंटेस्टेंट के होश! क्या आपको पता है सही जवाब?
हैरानी की बात ये है कि इस सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट ने दो-दो लाइफ़ लाइन इस्तेमाल कर लीं. ये सवाल 80 हज़ार रुपये का था. हॉटसीट पर थी कोशकार फ़ैमिली. इनसे पूछा गया: 2019 ODI World Cup की फ़ाइनलिस्ट कौन सी दो टीमों ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच खेला था?
आप्शन थे:
A- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
B-इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड
C-इंग्लैंड और वेस्टेइंडीज़
D-न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया
इसका जवाब देने के लिए पहले तो तीनों लोगों ने Video Call a Friend लाइफ़ लाइन इस्तेमाल की. उनके काका को फ़ोन लगाया गया मगर वो भी सही जवाब न दे सके. इसके बाद उन्होंने दूसरी लाइफ़ लाइन Double Dip यूज़ की.
ये भी पढ़ें: KBC 15 में पूछा गया क्रिकेट से जुड़ा 50 लाख रुपये का सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब?
दूसरी लाइफ़ लाइन में उन्हें दो गेस करने का मौक़ा मिला. पहला जवाब ग़लत था पर दूसरी बारी में उन्हें सही जवाब मिल गया. सही जवाब था ऑप्शन बी (B) इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड. किसी भी क्रिकेट फ़ैन के लिए ये बहुत ही आसान सा सवाल था, लेकिन कोशकार फ़ैमिली को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था.
ख़ुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उनकी क्रिकेट से जुड़े कम ज्ञान को लेकर हैरान थे. शायद अमिताभ बच्चन को भी लग रहा था कि क्रिकेट फ़ैंस से भरे हमारे देश में इस सवाल का जवाब तो सबको पता होगा. ख़ैर वो लाइफ़ लाइन लेकर जीत गए और खेल आगे जारी रहा.