दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पॉवर कपल कहलाए जाते हैं. इनसे जुड़ी कोई भी ख़बर फ़ैंस जानने को उत्सुक रहते हैं. हाल ही में फ़ेमस रियलिटी शो बिग बॉस-15 में रणवीर सिंह ने ख़ुलासा किया था कि वो बहुत जल्द ही एक रियलिटी शो होस्ट करने वाले हैं जिसका नाम है The Big Picture.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने ऐसा क्या किया! जब 35,000 बार अलार्म बजने के बाद भी रणवीर सिंह सोते रहे
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही फ़िल्म ’83’ में एक साथ दिखाई देंगे. इन्होंने हाल ही में एक नई प्रॉपर्टी भी ख़रीदी है, जिसकी रजिस्ट्री हो गई है. दीपिका और रणवीर के पास इंडिया में अब काफ़ी प्रॉपर्टी हो गई है. चलिए इसी बात पर जान लेते हैं कि इंडिया में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के पास कौन-कौन सी प्रॉपर्टी है.
वर्ली में एक अपार्टमेंट

दीपिका और रणवीर सिंह का मूल निवास स्थान वर्ली के Beaumonde Towers में है. ये एक महंगा और फ़ेमस इलाका है, जहां क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी रहते हैं.
ये भी पढ़ें: ये तस्वीरें साबित करती हैं कि लहंगे में सिर्फ़ दीपिका ही नहीं, बल्कि रणवीर सिंह भी Beautiful लगते हैं
रणवीर सिंह का पुराना घर

वर्ली वाले अपार्टमेंट में जाने से पहले रणवीर और दीपिका शादी के बाद रणवीर के खार वाले पुराने घर में गए थे. ये एक विशाल बंगला है जहां रणवीर की फ़ैमिली रहती है. फ़िलहाल ये खाली पड़ा है.
हॉलीडे होम
पिछले कुछ दिनों से ख़बरें आ रही थी कि दीपिका और रणवीर सिंह अलीबाग में किसी प्रॉपर्टी की तलाश में हैं. ये सही भी है उन्होंने यहां एक हॉलीडे होम ख़रीदा है, इसका इंटीरियर डिज़ाइन देखने ही वो यहां आते थे. इसकी पुष्टी इंटीरियर डिज़ाइनर विनीता चैतन्य ने भी की थी. इसकी क़ीमत 20-22 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये मुंबई से 90-110 मिनट की दूरी पर है.