पाकिस्तान की आर्थिक स्थित बहुत ख़राब है. वहां लोगों के पास बुनियादी ज़रूरतें पूरा करने का भी पैसा नहीं है. ऊपर से महंगाई की मार वो अलग झेल रहे हैं. हालांकि, आम लोगों पर कितनी ही मुसीबत क्यों न हो, मगर पाकिस्तान के ख़ास लोग हमेशा मौज में रहे हैं. ये बात वहां के मशहूर सेलिब्रिटीज़ पर भी लागू होती है. (Richest Pakistani Celebrities And Their Net Worth)
यही वजह है कि आज हम आपको ग़रीब पाकिस्तान के सबसे अमीर सेलेब्स की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.
Mahira Khan To Shahid Afridi, These Are The Richest Pakistani Celebrities-
1. सबा क़मर
सबा क़मर एक ख़ूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पाकिस्तानी और भारतीय दोनों ही फ़िल्मों में काम किया है. इरफ़ान ख़ान के साथ वो फ़िल्म ‘हिंदी मीडियम’ में नज़र आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस की नेट वर्थ लगभग 24.50 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
2. माहिरा ख़ान
माहिरा ख़ान पाकिस्तानी फ़िल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शाहरुख ख़ान के साथ बॉलीवुड फ़िल्म में भी काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहिरा की नेट वर्थ 49 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है.
3. फ़वाद ख़ान
फ़वाद ख़ान भी पाकिस्तान के मशहूर एक्टर हैं. साथ ही, बॉलीवुड में जाना-पहचाना नाम हैं. फ़िल्मों के साथ वो अपना बिज़नेस भी करते हैं. उनके ब्रांड का नाम ‘Silk by Fawad Khan’ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की नेट वर्थ भी 49 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
4. फ़िरोज़ ख़ान
फ़िरोज़ ख़ान पाकिस्तानी टीवी एक्टर, मॉडल और पूर्व वीडियो जॉकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एआरवाई म्यूसिक में वीजे के रूप में की और उसके बाद में मॉडलिंग करने लगे. 2014 में उन्होंने टीवी शो ‘चुप रहो’ किया. सजल अली के साथ फिल्म ‘जिंदगी कितनी हसीं है’ से अपना फ़िल्मी डेब्यू किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िरोज़ की नेटवर्थ क़रीब 73 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
5. हुमायूं सईद
हुमायूं सईद अंसारी एक पाकिस्तानी एंटरटेनर और प्रोड्यूसर हैं. इसके अलावा, वो प्रोडक्शन हाउस ‘सिक्स सिग्मा प्लस’ के को-फ़ाउंडर हैं, जो टीवी सीरयल और कमर्शिल फ़िल्में बनाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ क़रीब 98 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
6. माया अली
पाकिस्तानी एंटरटेनर मरियम तनवीर अली को उनके स्टेज नाम माया अली के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कई नाटक और फ़िल्में की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ क़रीब 122 करोड़ रुपये है.
7. शान शाहिद
शान शाहिद लगभग 30 सालों से पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रोल्स किए हैं. पंजाबी फ़िल्मों का भी वो जाना-पहचाना नाम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 163 करोड़ रुपये से अधिक है.
8. आतिफ़ असलम
आतिफ़ असलम के नाम से तो हर कोई वाकिफ़ है. पाकिस्तान के साथ-साथ उन्होंने हिंदुस्तान में भी काफ़ी गाने गाए हैं. उनका हर गाना सुपरहिट साबित होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 180 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
9. सजल अली
सजल अली पाकिस्तानी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. सजल को 2017 में आई पाकिस्तानी टीवी शो ‘यक़ीन का सफ़र’ में डॉ असफंद्या और ‘ये दिल मेरा’ (2019-2020) में नूर-उल-ऐन ज़मान के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड की शुरुआत 2017 में आई फ़िल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी के साथ की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर टीवी एपिसोड के लिए क़रीब 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं और उनकी नेटवर्थ क़रीब 245 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
10. शाहिद अफ़रीदी
वर्ल्ड क्रिकेट में बूम बूम के नाम से मशहूर शाहिद अफ़रीदी अपने ऑलराउंडर खेल के लिए जाने जाते हैं. अफ़रीदी ने साल 1996 में वनडे क्रिकेट में 37 गेंदों सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद अफ़रीदी की कुल नेट वर्थ क़रीब 250 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
ये भी पढ़ें: ये भी हैं ‘अंबानी ब्रदर्स’, जानिए अनिल अंबानी के कम फ़ेमस बच्चों से जुड़ी हर जानकारी