Romantic South Indian Movies: एक जॉनर जिसने सिल्वर स्क्रीन पर लगातार राज किया है, वो है रोमांस. एक फ़िल्म जो इतने शानदार ढंग से बताती है कि किसी के प्यार में पड़ना कैसा होता है, उसे न देखना लगभग मुश्किल हो जाता है. 

इस जॉनर पर बॉलीवुड में बहुत सी फ़िल्में बनी हैं, लेकिन साउथ इंडियन फ़िल्में भी कुछ कम नहीं हैं. इनकी कहानी समय के साथ विकसित हुई हैं और लोगों का दिल जीत रही हैं. चलिए इसी बात पर जानते हैं साउथ इंडिनय रोमांटिक फ़िल्मों के बारे में जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल.

ये भी पढ़ें: ये रहीं हिंदी में डब की हुई वो 7 साउथ मूवीज़, जिनके यूट्यूब पर व्यूज़ की संख्या करोड़ों में है

1. सीता रामम (Sita Ramam)

इसमें 1964 में कश्मीर सीमा पर तैनात एक अनाथ भारतीय सेना के जवान लेफ्टिनेंट राम की कहानी कुशलता से लिखी गई प्रेम कहानी है. रेडियो पर इसका खुलासा करने के बाद उन्हें गुमनाम रूप से सीता महालक्ष्मी से प्रेम पत्र मिलने लगते हैं. फिर वो सीता को खोजने निकलता है. (South Indian Movies)

ये भी पढ़ें: वो 7 साउथ इंडियन एक्ट्रेस, जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले बदला अपना नाम

2. सिल्लु करूपपट्टी (Sillu Karuppatti)

चार अलग-अलग आयु समूहों के पात्रों की विशेषता वाली चार प्रेम कहानियों का संकलन, जिसमें प्रेम ही एकमात्र वास्तविक कारक है जो उन सभी को जोड़ता है. 4 लघु फ़िल्मों के माध्यम से जिनमें से प्रत्येक जीवन के एक अलग चरण से संबंधित है, फ़िल्म निर्माता प्रेम को व्यापक दृष्टिकोण से पकड़ने का प्रयास करता है.

3. कुंबलंगी नाइट्स (Kumbalangi Nights)

कहानी जो एक नामचीन मछली पकड़ने वाले शहर में घटित होती है, 4 भाइयों के बीच तनावपूर्ण संबंधों पर केंद्रित है. अंततः वे एक परिवार के रूप में एक दूसरे के लिए कैसे खड़े होते हैं. लेकिन ये मिसफिट्स की कहानी भी बताती है, जो प्यार के माध्यम से महत्व देते हैं और दुनिया में अपना स्थान पाते हैं.

4. फिदा (Fidaa)

फिदा एक हल्की-फुल्की प्रेम कहानी है जो भानुमति (साईं पल्लवी) और वरुण (वरुण तेज) के बीच रोमांटिक उलझनों पर केंद्रित है. हालांकि वे उसके प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन उनकी आकांक्षाएं अलग हो जाती हैं. कहानी का मुख्य संघर्ष ये है कि कैसे वरुण ने भानुमति को मना लिया और उससे शादी भी कर ली.

5. ओ कधल कनमणि (O Kadhal Kanmani)

ओ कधल कनमणि, जो एक बहुत ही हलचल भरी मुंबई में स्थापित है. ये दो युवाओं की कहानी दर्शाती है जो एक आकस्मिक रिश्ते को आगे बढ़ाने का विकल्प चुनते हैं. वे साथ रहना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि शादी एक अच्छा विचार है.

6. प्रेमम (Premam)

रोमांटिक फिल्म प्रेमम में, जॉर्ज के प्यार और आराधना को उनके स्कूल के दिनों से लेकर किशोरावस्था तक दिखाया गया है. कहानी का कथानक प्रेम के कई चरणों से गुजर रहे एक युवा लड़के के जीवन पर केंद्रित है. प्यार पाने का उसका सपना उसके स्कूल के वर्षों के दौरान, फिर उसके कॉलेज के दिनों के दौरान होते हुए दिखाया गया है.

7. वरण अवश्यामुंड (Varane Avashyamund)

इसकी कथा चार पात्रों के बीच संबंधों पर केंद्रित है, जो सभी एक ही अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहते हैं और वे एक-दूसरे को कैसे प्रभावित करते हैं. नीना (शोभना), एक सिंगल मदर और फ्रेंच टीचर, और उनकी बेटी निकिता (कल्याणी प्रियदर्शन), जो सिर्फ़ एक अरेंज मैरिज चाहती है.

8. कथेयोंदु शूरुवागाइडे (Katheyondu Shuruvaagide)

धीमी गति से चलने वाले इस रोमांस ड्रामा में प्यार और रिश्तों को कई तरह के नजरिए से देखा गया है. दिगंत और पूजा देवरिया, अश्विन राव पल्लकी और श्रेया अंचन, और फिर बुजुर्ग जोड़ी बाबू हिरणैया और अरुणा बलराज तीन जोड़े हैं जिनकी प्रेम कहानियों को फ़िल्म में दर्शाया गया है.

9. गीता गोविंदम (Geetha Govindam)

अगर आप विजय देवकोंडा के प्रशंसक हैं तो गीता गोविंदम आपको ज़रूर देखनी चाहिए. फिल्म विजय गोविंद के बारे में है जो एक लेक्चरर है और गीता जो एक स्मार्ट और समझदार लड़की है. विजय ने पहली बार गीता को एक मंदिर में देखा और तुरंत उसके प्यार में पड़ गया. हालांकि, जब समय आता है तो विजय उसके लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के अपने एकमात्र अवसर को वास्तव में बेवकूफ की तरह नष्ट कर देता है.

10. निन्नू कोरी (Ninnu Kori)

ये दो प्रेमियों का रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं. हालांकि, एक दिन पल्लवी उमा के साथ भाग जाने का फैसला करती है, लेकिन उमा प्रस्ताव को अस्वीकार कर देता है. दिल टूटने पर पल्लवी अरुण से शादी कर लेती है और अमेरिका में बस जाती है. 

इनके हिंदी वर्ज़न आपको आसानी से यूट्यूब या अन्य चैनल्स पर मिल जाएंगे.