बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान (Salman Khan) अक्सर अपनी फ़िल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ़ की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बुलेटप्रूफ कार ख़रीदी, जो काफ़ी चर्चा में रही. सलमान अब जल्द ही मुंबई में अपना एक 19 मंज़िला होटल खोलने जा रहे हैं. बीएमसी ने भी उनके इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस पर जल्द ही काम शुरू हो जायेगा. सलमान ख़ान का ये ड्रीम प्रोजेट क़रीब 5 साल में पूरा हो जायेगा. इसके साथ ही सलमान बॉलीवुड के उन स्टार्स की सूची में शामिल हो जाएंगे जिनके पास ख़ुद के लग्ज़री होटल्स और रेस्टोरेंट्स हैं.

ये भी पढ़िए: The Kerala Story: जानिए अदा शर्मा को क्यों बदलना पड़ा अपना नाम, असली नाम सुनकर लगेगा शॉक

Koimoi

सलमान ख़ान का लग्ज़री होटल

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, सलमान ख़ान का परिवार पिछले कुछ सालों से मुंबई की एक सी-फ़ेसिंग लोकेशन पर ख़ुद का लग्ज़री होटल बनवाने पर विचार कर रहा था. हाल ही में ख़ान फैमिली ने बीएमसी के पास होटल बनाने का प्रताव भेजा था, जिस पर अब सरकारी मोहर लग चुकी है. बीएमसी ने बिल्डिंग प्लान को अप्रूव्ड कर लिया है.

Timesofindia

बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ों पर प्रॉपर्टी के मालिक के तौर पर सलमान ख़ान की मां सलमा ख़ान का नाम दर्ज़ है. लेकिन सलमान ख़ान ही इसके कर्ता-धर्ता होंगे. मुंबई के बांद्रा में कॉर्टर रोड पर बनने जा रहे इस 19 मंज़िला होटल वाली जगह पर ख़ान परिवार पहले आलीशान घर बनने जा रहा था, लेकिन अब उनका प्लान बदल गया है. बताया जा रहा है कि ख़ान फैमिली ने अपने आर्किटेक्ट को भी होटल का प्लान भेज दिया है.

filmibeat

क्या ख़ासियत होगी इस होटल की

सलमान ख़ान के इस 19 मंज़िला सी-फ़ेसिंग होटल में 3 लेवल का बेसमेंट होगा. इसके पहले और दूसरे फ़्लोर पर कैफ़े और रेस्टोरेंट होंगे. तीसरे फ़्लोर पर जिम और स्विमिंग पूल होगा. इसका चौथा फ़्लोर सर्विस फ़्लोर होगा. पांचवे और छठे फ़्लोर पर कन्वेंशन सेंटर होंगे. जबकि 7वें फ़्लोर से लेकर 19वें फ़्लोर होटल रूम्स होंगे. ऐसे में फ़ैंस को अब भाईजान के इस होटल के फ़ाइनल लुक का बेसब्री से इंतजार है.

सलमान ख़ान की कमाई की बात करें तो वो फ़िल्मों, टीवी शो, विज्ञापनों, फ़िल्म प्रोडक्शन, बीइंग ह्यूमन ब्रांड, रियल स्टेट प्रॉपर्टीज़ समेत कई अन्य जगहों से हर साल 220 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं. सलमान प्रति फ़िल्म 70 से 75 करोड़ रुपये की फ़ीस लेते हैं. वर्तमान में उनकी नेट वर्थ 355 मिलियन डॉलर (2910 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड के 8 सबसे सफ़ल डायरेक्टर्स, जो दे चुके हैं सबसे ज़्यादा हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर फ़िल्में