Shah Rukh Khan Iconic Train Scenes: लगता है बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ को ट्रेन्स से बड़ा लगाव है. उनका ये ट्रेन प्रेम फ़िल्मों में अक्सर देखने को मिलता है. उनकी मूवी के कई ट्रेन वाले सीन आज भी याद किए जाते हैं.
शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) में भी मेट्रो ट्रेन में दुश्मनों से दो-दो हाथ करते दिखेंगे. चलिए एक बार फिर से एक नज़र शाहरुख़ के ट्रेन वाली आईकॉनिक सीन्स पर डाल लेते हैं. इनको देख आप भी कहेंगे शाहरुख़ का ट्रेन से कुछ ख़ास कनेक्शन है.
ये भी पढ़ें: साउथ इंडियन डायरेक्टर्स संग Flop हो जाते हैं शाहरुख़ ख़ान, ये 6 मूवी भी हुईं थीं बुरी तरह फ़्लॉप
1. स्वदेश (Swades)
इस फ़िल्म में SRK ट्रेन में ट्रैवल करते समय एक बच्चे से पानी ख़रीदकर पीते हैं. ये इस मूवी का सबसे भावुक सीन है जिसमें शाहरुख़ भी भावुक हो जाते हैं. ये शाहरुख़ के बेस्ट इमोशनल सीन्स में से एक है.
ये भी पढ़ें: शाहरुख़ ख़ान को शुरू से ही पता था बनेंगे एक दिन सुपरस्टार, इस एक्ट्रेस ने भी किया कन्फ़र्म
2. दिल से (Dil Se)
दिल से का छैया-छैया गाना एक ट्रेन (Train) की छत पर फ़िल्माया गया था. इसमें मलाइका अरोड़ा और शाहरुख़ ख़ान का कमाल का डांस देखने को मिला था. ये गाना आज भी लोग गुनगुनाते हैं.
3. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)
इस मूवी के आख़िर में ट्रेन वाला सीन है. इसमें सिमरन यानी काजोल अपने राज यानी शाहरुख़ के पास जाती है. वो दौड़ते हुए चलती हुई ट्रेन को पकड़ती है और राज उसे पकड़कर ऊपर खींचता है. ये सीन काफ़ी हिट हुआ था.
4. रा. वन (Ra one)
शाहरुख़ ख़ान की इस मूवी का एक सीन मुंबई लोकल में फ़िल्माया गया था. इसमें VFX का इस्तेमाल किया गया था, ये दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था. (Shah Rukh Khan Train Movies)
5. चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)
इस मूवी में DDLJ के आईकॉनिक सीन को दोहराया गया था. ट्रेन की जर्नी भी दिखी थी इसमें. ये सीन्स काफ़ी मनमोहक थे, साथ में दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ ख़ान भी.
6. पठान (Pathan)
इस मूवी में दो ट्रेन के सीन्स थे. एक में शाहरुख़ फ़िल्म के विलेन के साथ दो-दो हाथ करते दिखते और दूसरे में वो सलमान यानी टाइगर के साथ मिलकर दुश्मनों को धूल चटाते हैं.
7. मैं हूं ना (Main Hu Na)
इस मूवी में शाहरुख़ ट्रेन से उतरते हुए एंट्री लेते हैं. फ़िल्म में वो ट्रेन के धुएं और कुहासे के बीच धांसू एंट्री मारते हैं. ये एंट्री सीन शाहरुख़ के बेस्ट एंट्री सीन्स में से एक है.