Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 जल्द ही Sony Liv पर रिलीज़ होने जा रहा है. इसका पहला प्रोमो रिलीज़ कर दिया है. बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1’ बेहद हिट रहा था. लेकिन इस बार सीज़न 1 के सबसे फ़ेमस और खड़ूस शार्क अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इसका हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा फ़ीमेल शार्क ग़ज़ल अलघ (Ghazal Alagh) भी इस सीज़न शो का हिस्सा नहीं होंगी. अश्नीर ग्रोवर पहले सीज़न की जान थे, लेकिन इस बार उनकी जगह शो में एक नए शार्क की एंट्री हुई है. 

ये भी पढ़िए: Shark Tank India: सीज़न 2 में नहीं दिखेंगे अश्नीर ग्रोवर, ये क्या ‘दोगलापन’ है?

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 (Shark Tank India Season 2) में अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) नहीं तो कौन बे? थाम्बा… थाम्बा… काहे इतनी जल्दी में हो भईया? बताते हैं… बताते हैं… थोड़ा धैर्य तो रखिए. अरे भैया धैर्य-वैर्य आप ही रखिए… अब जल्दी से बता दीजिए इस बार शो में नया शार्क कौन आ रहा है? तो चलिए बता ही देते हैं.

zeebiz

कौन हैं नए शार्क अमित जैन?

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के फ़ैंस को इस सीज़न शो में अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की जगह अमित जैन (Amit Jain) दिखाई देंगे. अमित भी अश्नीर की तरह अपने फ़ील्ड के माहिर खिलाड़ी हैं. अमित जैन CarDekho InsuranceDekho.com के Co-Founder और CEO हैं. अमित इसके अलावा भी कई अन्य पोर्टल्स के मालिक हैं. 

moneycontrol

IIT Delhi से सिविल इंजीनियरिंग

अमित जैन (Amit Jain) ने जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई करने के बाद IIT Delhi से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने अमेरिका और बेंगलुरु में नौकरी भी की थी. लेकिन वो हमेशा से ही ख़ुद की कंपनी खड़ी करना चाहते थे. अमित ने साल 2007 में नौकरी छोड़ जयपुर में अपने परिवार के गैरेज में एक आईटी कंसल्टेंसी फ़र्म GirnarSoft की स्थापना की.

moneycontrol

साल 2009 में की CarDekho की शुरुआत

अमित जैन (Amit Jain) अपने भाइयों के साथ साल 2008 में दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो में गए थे, यहीं से उन्हें CarDekho का आइडिया आया था. इसके बाद साल 2009 में उन्होंने CarDekho पोर्टल की शुरुआत की. लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद ही इस पर ट्रैफ़िक आने शुरू हो गए. आज इस पोर्टल पर हर महीने क़रीब 40 मिलियन विज़िटर आते हैं. कंपनी ने इसके लिए 3,500+ नई कार डीलरशिप और 4,000+ पुरानी कार डीलरों, व्यापारियों और उद्यमियों के साथ गठजोड़ किया है. आज CarDekho की वैल्यूएशन 1.2 बिलियन डॉलर के क़रीब है.

.ey.com

अमित जैन (Amit Jain) के CarDekho पोर्टल की सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये आज भारत के लगभग सभी वाहन निर्माताओं के साथ काम करता है और उनकी वार्षिक बिक्री में लगभग 30% का योगदान देता है. CarDekho के दो अन्य ऑटो पोर्टल Gaadi.com and ZigWheels भी हैं. इनके अलावा अमित ने BikeDekho, BusesDekho, BatteryDekho, InsuranceDekho की शुरुआत भी की है. इन सभी पोर्टल हर महीने 55 मिलियन से अधिक विज़िटर आते हैं. 

businessnewsthisweek

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) की बात करें तो इस सीज़न अनुपम मित्तल (Founder and CEO of Shaadi.com–People Group), अमन गुप्ता (Co-Founder and CMO of boAt), नमिता थापर (Executive Director of Emcure Pharmaceuticals), विनीता सिंह (Co-Founder and CEO of SUGAR Cosmetics), पीयूष बंसल (Founder & CEO of Lenskart.com) और अमित जैन (CEO and Co-Founder of CarDekho Group, InsuranceDekho.com) शो का हिस्सा होंगे.