This Actress Dated Virat Kohli, Dhoni And Tendulkar India Teammate: बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता सदियों पुराना. क्रिकेट पर बहुत सी फ़िल्में बन चुकी हैं और कई क्रिकेटर्स-सेलेब्स की दोस्ती भी रही है. 

कई क्रिकेटर्स का एक्ट्रेसेस के साथ अफ़ेयर भी रहा है, किसी की शादी हो गई तो किसी की नहीं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक क्रिकेटर को लंबे अरसे तक डेट किया, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी. 

सचिन-विराट के साथ खेल चुके खिलाड़ी को किया है डेट

IMDb

आज ये एक्ट्रेस फ़िल्म और उस क्रिकेटर को छोड़ विदेश में बतौर सिंगल मदर जी रही है अपनी लाइफ़. इस एक्ट्रेस ने धोनी, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के टीममेट रह चुके है एक फ़ेमस बॉलर को डेट किया है. ये कोई और नहीं ‘किसना’, ‘लक बाय चांस’, ‘करीब करीब सिंगल’ फ़ेम एक्ट्रेस ईशा शरवानी (Isha Sharvani).

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ़िल्मों में बतौर हीरो एंट्री करने वाले इस एक्टर को पहचान विलेन के किरदार से मिली

2005 में मिले थे

isha sharvani zaheer khan
OrissaPOST

बॉलीवुड में इनका करियर कुछ ख़ास नहीं रहा. मगर ये हमेशा अपनी लव लाइफ़ को लेकर चर्चा में रही. इनका अफे़यर था इंडियन क्रिकेट टीम के फ़ेमस फ़ास्ट बॉलर ज़हीर ख़ान (Zaheer Khan) के साथ. ज़हीर और ईशा की मुलाकात पहली बार 2005 में एक फ़ंक्शन में हुई थी. पहली मुलाकात के बाद ही ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर दोनों में प्यार हो गया.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये बच्चा आज है देश का दिग्गज नेता, एक राज्य का है CM, सादगी है इसकी पहचान

8 साल बाद हुआ ब्रेकअप

instagram

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने एक दूसरे को 8 साल तक डेट किया था. 2013 में इनका ब्रेकअप हो गया था, उससे पहले ये शादी करने के प्लानिंग कर रहे थे. इनके ब्रेकअप की ख़बर सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. ईशा ने भी कभी किसी को इतने लंबे समय तक डेट नहीं किया था और सभी को लगता था कि एक दिन दोनों की मैरिज हो जाएगी.

zaheer khan
X

ब्रेकअप के बाद ही ईशा शरवानी ने डांसिंग में करियर बनाना शुरू कर दिया. फ़िलहाल वो ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे के साथ रह रही हैं. वो अक्सर अपने बेटी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं ज़हीर ख़ान ने एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी कर ली है.