‘साला छोटी गंगा बोल कर नाले में कूदा दीहिस…’ ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा. बड़ा ही आइकॉनिक सीन है. फ़िल्म थी साल 2004 में रिलीज़ हुई ‘रन’.

ytimg

यूं तो अभिषेक बच्चन मेन रोल में थे. मगर फ़ेमस हुए थे विजय राज, जो आज भी ‘कौआ बिरयानी’ के नाम से फ़ेमस हैं.

फ़िल्म में उनके साथ कई कांड हुए थे. किडनी तक निकाल ली गई थी. मगर सबसे ज़्यादा मौज तब आई थी, जब वो गंगा समझ कर नाले में फांद पड़ते हैं. या यूं कहें कि फंदा दिए जाते हैं.

Vijay Raaz
quora

सीन कुछ यूं था कि विजय राज को एक शख़्स पाप धुलवाने की बात बोलकर गंगा नहाने को बोलता है. सॉरी…सॉरी… छोटी गंगा में नहाने को. वो कहता है कि दिल्ली की इस मशहूर नदी में नहा लो तो सारे पाप धुल जाएंगे. फिर तुम्हारा दोस्त भी मिल जाएगा.

अब विजय राज जो कैरेक्टर निभा रहे थे, मूर्खता और रंगबाज़ी दोनों में चरम पर था. तो बस बिना टाएं-फाएं किए ही कपड़ा, जूता खोल कर छोटी गंगा में कूदी मार देते हैं, जो निकलती है गंदा नाला.

Pankaj Tripathi
ytimg

मगर कांड यहीं तक नहीं था. काले चश्मे से काला नाला पोंछ कर देखते हैं कि जिसको वो नया-नवेला दोस्त बना कर लाए थे, वो उनका कपड़ा, जूता लेकर रफ़ूचक्कर हो जाता है.

तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि दो मिनट के सीन में नज़र आया ये चोर आदमी एक दिन फ़िल्म इंंडस्ट्री में कालीन भइया के नाम से फ़ेमस हो जाएगा.

Today I realized that the guy who stole Vijay Raaz’s clothes in the iconic scene of “Run” movie was Pankaj Tripathi.
byu/sevlonbhoi1 inbollywood

जी हां, 19 साल पहले ये बेहतरीन रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया था, जो आज के वक़्त में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार हैं.

ये भी पढ़ें: मिलिए IIT प्रोफ़ेसर दिव्या द्विवेदी से, कभी जिनकी ख़ूबसूरती तो कभी विवादित बयान होते हैं Viral