Shark Tank India: ‘शार्क टैंक इंडिया’ शो ने देश के उद्यमियों को अपने व्यवसायों को बढ़ावा देने और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का एक मौक़ा और मंच प्रदान किया है. इससे न सिर्फ़ नए उधमियों को फ़ंडिंग मिल रही है बल्कि उनके प्रोडक्ट्स का प्रचार भी हो रहा है.
‘शार्क टैंक इंडिया’ शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के साथ ही उनके जजेस की भी लोकप्रियता में तगड़ा उछाल आया है. इस शो के जजेस को लोग अब देश और दुनिया के हर कोने में पहचाने लगे हैं. यही नहीं लोग अब शार्क टैंक के जजेस को देख उन्हें अपना बिज़नेस आइडिया पिच करने लगते हैं. चलिए आज बताते हैं कुछ ऐसी वियर्ड जगहों के बारे में जब जजेस को देख आम लोग पिच करने लगे अपना बिजनेस प्लान.
Shark Tank India
ये भी पढ़ें: Shark Tank India: मिलिए ‘शार्क्स’ के लाइफ़ पार्टनर्स से जो अपने करियर में झंडे गाड़ रहे हैं
1. सार्वजनिक शौचालय (Public Washrooms)
एक इंटरव्यू में विनिता सिंह (SUGAR Cosmetics) ने बताया कि एक बार होटल के वॉशरूम में एक महिला उनके पास आई और अपना बिज़नेस आइडिया बताने लगी. वो उनका कार्ड भी मांग रही थीं. तब विनिता सोच रही थीं कि वो जाएं तो जाएं कहां.
पीयूष बंसल (Lenskart) ने ऐसे ही एक वाकये को याद करते हुए कहा था कि सिंगापुर के पब्लिक वॉशरूम में उनके साथ ऐसा हुआ था. हाथ धोते समय एक व्यक्ति उनके पास आया और सेल्फ़ी लेने के बहाने आडिया पिच करने लगा.
ये भी पढ़ें: कभी होटलों में करते थे टेबल साफ़, एक बिज़नेस आइडिया से बदली शार्क टैंक में आए भास्कर की ज़िंदगी
2. कार का पीछा (Car Chases)
शॉर्क टैंक जज अनुपम मित्तल (Shaadi.com) ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक शख़्स ने उनकी कार का पीछा किया. वो एक Entrepreneur था और उनके साथ-साथ कार दौड़ा कर अपना बिज़नेस आइडिया शेयर करना चाहता था.
3. गोलगप्पे खाते समय (While Eating Golgappas)
अमित जैन (CarDekho के संस्थापक) ने कौन बनेगा करोड़पति शो में बताया था कि एक बार जयपुर में वो गोलगप्पे खा रहे थे. तब एक शख़्स उन्हें पहचान उनके पास आया और अपने व्यवसाय का विचार उनसे साझा करने लगा.
4. डिज़्नीलैंड रोलर कोस्टर (Disneyland Roller Coaster)
डिज़्नीलैंड रोलर कोस्टर पर लोग इंजॉय करने जाते हैं, लेकिन एक शख़्स तो अपना बिज़नेस आइडिया ही अनुपम मित्तल को बताने लगे. ऐसा तब हुआ जब अनुपम अपनी पत्नी और बेटी के साथ डिज़्नीलैंड घूमने गए थे. वहां रोल कोस्टर राइड के बीच में एक शख़्स शुरू हो गया.
5. लिफ़्ट (Elevators)
Problem – Not enough time to help every founder 🤔
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) August 3, 2022
Solution – https://t.co/6geFysXVpD🚀
Now anybody can pitch to me. 1st of its kind, Insta handle. See rules & amazing pitches so far https://t.co/cM9HZXs5ns Wanna help? Spread the word & we could help create something big 2gthr❤️ pic.twitter.com/mlfphR7TiO
अनुपम मित्तल वो जज हैं जिन्हें लोग लिफ़्ट में भी नहीं छोड़ते. वो कई बार ये बता चुके है कि ऐसा कोई मौक़ा नहीं जाता जब वो लिफ़्ट में हो और कोई उनसे बिज़नेस आइडिया न शेयर करें.
शायद शार्क टैंक के जजेस को देख इन लोगों के अंदर का बिज़नेसमैन जाग गया होगा, तभी तो इन्होंने जगह का ख़्याल ही न रहा.