What Is Crush India Movement Shown In Gadar 2: सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ (Sunny Deol Gadar 2) का सीक्वल आ रहा है. इस बार फ़िल्म की कहानी साल 1971 के लाहौर में सेट होगी. टीज़र (Gadar Teaser) पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है. उसमें दिख रहा है कि पाकिस्तान के लोग सड़कों पर आ गए हैं. नारे लगा रहे हैं. प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में बैनर दिखते हैं, “हमें इंडिया से बदला चाहिए”. इन सब के बीच एक पोस्टर लगातार दिखता है, “क्रश इंडिया” (Crush India).
टीज़र देख कर समझ आता है कि 1971 के पाकिस्तान में क्रश इंडिया मूवमेंट ज़ोरों पर था, मगर ये किस बारे में था और क्यों किया जा रहा था, आइए इस पर बात करते हैं.
What Is Crush India Movement Shown In Gadar 2
क्या था क्रश इंडिया मूवमेंट?
क्रश इंडिया यानी इंडिया को कुचल दो. साल 1971 में पाकिस्तान की सड़कों पर ऐसे पोस्टर जगह-जगह नज़र आते थे. ‘क्रश इंडिया’ के बैनर और तख्तियां लेकर जुलूस निकाले जाते थे, तोड़फोड़ होती थी और ‘क्रश इंडिया मूवमेंट’ वाले पर्चे भी बांटे जाते थे. दीवारों और गाडियों पर ये पर्चे चिपकाए गए. ये आंदोलन लाहौर से होता हुआ धीरे-धीरे पाकिस्तान के अन्य क्षेत्रों में भी फैल गया था.
क्यों हुआ ये मूवमेंट?
‘क्रश इंडिया मूवमेंट’ के पीछे कारण था भारत-पाकिस्तान युद्ध. दरअसल, पाकिस्तान में 1970 का चुनाव हुआ. इस चुनाव में मुजीबुर रहमान की पार्टी पूर्वी पाकिस्तानी अवामी लीग ने ज़बरदस्त जीत हासिल की. पूर्वी पाकिस्तान की 169 से 167 सीट मुजीब की पार्टी को मिली.
313 सीटों वाली पाकिस्तानी संसद में मुजीब के पास सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत था. लेकिन पाकिस्तान को कंट्रोल कर रहे पश्चिमी पाकिस्तान के लीडरों और सैन्य शासन को ये मंज़ूर ना था. वो नहीं चाहते थे कि मुजीब पाकिस्तान पर शासन करें. मुजीब के साथ इस धोखे से पूर्वी पाकिस्तान में बगावत की आग तेज़ हो गई.
बगावत को कुचलने के लिए पाकिस्तानी सेना ने पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) में हिंसा का सहारा लिया. लाखों लोग मारे गए, सड़के ख़ून से सन गईंं. तबाही को रोकने इंडिया को बीच में आना पड़ा. इस बात का स्वागत पश्चिमी पाकिस्तान यानी आज के पाकिस्तानी में नहीं हुआ. नवंबर 1971 में भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में काफ़ी विरोध प्रदर्शन हुए. क्रश इंडिया के नारे लगाए गए. हालांकि, इसका कुछ हासिल नहीं हुआ. पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया और 1971 में ही बांग्लादेश नया मुल्क़ बन गया.
‘गदर 2’ के टीज़र में इसी ऐतिहासिक घटना को दिखाया गया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे भारत विरोधी माहौल में तारा सिंह (सनी देओल) पाकिस्तान में क्या करेगा. बता दें, ये फ़िल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ें: रावण की लंका से लेकर वानर सेना तक, ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने ये 7 सीन हॉलीवुड फ़िल्मों से चुराए हैं