Where is Malini Sharma and Her Untold Story: 2002 में रिलीज़ हुई हॉरर फ़िल्म ‘राज़’ बॉलीवुड सिनेमा की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक मानी जाती है. बॉलीवुड में जब भी हॉरर फ़िल्मों का नाम लिया जाता है, तो इस फ़िल्म का नाम ज़रूर आता है. इतना ही नहीं इस फ़िल्म की बॉलीवुड कमाई भी ताबड़तोड़ थी. मात्र 5 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी. फ़िल्म में एक और एक्ट्रेस खूब हिट हुई. भूतनी का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस का नाम मालिनी शर्मा है. चलिए जनाते हैं उन्होंने फ़िल्मों में काम करना क्यों बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: कहो ना प्यार है…, वो फ़िल्म जिसने 90s के युवाओं को दी थी 21वीं सदी के प्यार की फ़्रेश फ़ीलिंग
आइए बताते हैं फ़िल्म ‘राज़’ में भूतनी का किरदार निभाने वाली मालिनी शर्मा आजकल कहां है-
फ़िल्म ‘राज़’ में बिपाशा बासु, डिनो मौर्या, इमरान हाश्मी, आशुतोष राणा जैसे कई किरदारों ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन एक्ट्रेस मालिनी शर्मा, जिन्होंने फ़िल्म में अपनी एक्टिंग से डराकर भूतनी का किरदार निभाया था. वो शानदार था और ऑडियंस ने भी उनकी परफॉरमेंस को खूब पसंद किया था. लेकिन इस फ़िल्म को करने के बाद भी आजतक मालिनी शर्मा ने कोई और फ़िल्म नहीं की. जिसका मतलब ये ही उनकी पहली और आखिरी फिल्म थी.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. उनका मॉडलिंग करियर भी काफ़ी अच्छा चल रहा था. उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया था. ‘क्या सूरत है’, ‘रंझर’ ‘कितनी अकेली’ और ‘सावन में लग गई आग’ में काम कर के उन्हें खूब सफ़लता मिली. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बहुत मुश्किलों भरी थी. उन्होंने 1997 में मॉडल एक्टर प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी, लेकिन 2001 में उनका तलाक़ हो गया. इस हादसे से मानो वो हमेशा-हमेशा के लिए टूट गई थीं.
उनके सफ़ल करियर के बाद उन्हें कई बड़ी-बड़ी फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला. लेकिन उन्होंने सारे ऑफर ठुकरा दिए और एक्टिंग करनी छोड़ दी. यहां तक कि निर्देशक महेश भट्ट ने भी उन्हें अपनी फ़िल्म ‘एनकाउंटर: द किलिंग’ का ऑफर दिया और उन्होंने हां भी कर दिया. लेकिन सेट पर 1-2 के बाद वो वापस नहीं लौटी और उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि वो बस अभी मॉडलिंग पर फोकस करना चाहती हैं.
फ़िलहाल, वो एक सफ़ल मॉडल हैं.
ये भी पढ़ें- बार-बार कहते हो ‘कहो ना प्यार है’, तो अब फ़िल्म से जुड़े इन 10 बातों के जवाब दे ही दो