आपने टीवी शोज़, न्यूज़पेपर या अपने आस पास कई ऐसे लोगों को देखा या उनके बारे में पढ़ा ज़रूर होगा जिनकी शारीरिक क्षमता आम इंसान से कहीं ज़्यादा है. इनमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अपनी ताक़त के बल पर दुनिया को चौंकाने का काम किया है. जैसे मलेशिया के Rathakrishnan Velu जिन्होंने अपने दांतों से ट्रेन ही खींच डाली थी. वहीं, कुआलालम्पुर के एक शाओलिन मोंक (Zhao Rui) जिन्होंने एक मिनट तक अपने माथे पर ड्रिलिंग मशीन चलाई थी और उन्हें कुछ भी नहीं हुआ था. 

ऐसे हैरतअंगेज कारनामे दिखाने वाले आपको दुनिया में कई लोग मिल जाएंगे, लेकिन इस लेख में हम जिस शख़्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसकी ताक़त इन सब से कहीं ज़्यादा है. जानकर हैरानी होगी कि ये इंसान अपने पेट से तोप के गोले को रोकने की क्षमता रखता था. आइये, जानते हैं इनकी पूरी कहानी.  

फ्रैंक रिचर्ड्स 

youtube

उस ताक़तवर इंसान का नाम था Frank Anson Richards. इनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के कैंसास में 20 फ़रवरी 1887 को हुआ था. इनके पिता का नाम Richard Jones Richards और माता का नाम Ellen Elizabeth Richards था. फ्रैंक रिचर्ड्स बड़े होकर एक कार्निवल यानी अलग-अलग तरह के खेल या करतब दिखाने वाले बनें. माना जाता है कि एक परफ़ॉमर बनने से पहले रिचर्ड ने प्रथम विश्व युद्ध में अपनी सेवा दी थी.  

पेट की अद्भुत ताक़त से चौंकाया  

youtube

माना जाता है कि 1924 में वो Vaudeville (थियेटर की एक शैली या प्रकार) की दुनिया में शामिल हो गए और अपने पेट की अद्भुत ताक़त को लोगों को दिखाने का काम किया कि उनका पेट कितनी मार झेल सकता है.  

पेट पर हथौड़े से वार

mcgarnagle

अपने पेट की अद्भुत ताक़त दिखाने के लिए वो शो में लोगों को बुलाकर अपने पेट पर मुक्के मरवाते थे और पेट पर हथौड़े से वार करने के लिए कहते थे. इसके अलावा, वो लोगों को पेट पर कुदने के लिए भी कहते थे. ये सारी चीज़ें उस समय लोगों के लिए नई थी और वो इस खेल का भरपूर आनंद उठाने के साथ-साथ काफ़ी हैरान भी होते थे कि भला एक इंसान ऐसा कैसे कर सकता है. 

तोप के गोले को रोकने की क्षमता  

youtube

इन सब से अलग उन्होंने एक ऐसा प्रदर्शन दिखाया जिसके बाद उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया. दरअसल, उन्होने लगभग 47 किलो (104 Pound) की लोहे की बॉल को तोप के ज़रिए अपने पेट पर वार करवाया. इसके लिए वो तोप के आगे खड़े हो गए. इस प्रदर्शन को देख रहे लोगों की धड़कने तेज़ हो गईं थी कि अगले पल क्या होने वाला है.  

तोप से गोला निकलकर सीधे रिचर्ड के पेट पर लगा और व खुद को संभालते हुए नीचे गिर गए और फ़िर उठ खड़े हुए. एक पल के लिए लोगों को लगा कि शायद रिचर्ड का ये आख़री खेल है, लेकिन रिचर्ड में मौत को मात दे दी और बच गए. कहते हैं कि अपने करियर के दौरान रिचर्ड ने ये प्रदर्शन कई बार दोहराया.  

मिला ख़ास नाम  

youtube

इस ख़तरनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें एक नया नाम मिला Frank “Cannonball” Richards. वहीं, 81 साल (7 फ़रवरी 1969) में उनकी मृत्यु कैलिफ़ोर्निया हो गई थी. उनके शव को कैलिफ़ोर्निया की Pomona Cemetery में दफ़नाया गया था.