Jawaharlal Nehru Favourite Cigarette Brand: आपने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की ऐसी बहुत सी तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें वो सिगरेट पीते नज़र आ रहे हैं. हो सकता है आपने नेहरू की स्मोकिंग से जुड़े क़िस्से भी सुने हों. मगर क्या आप जानते हैं कि नेहरू एक दिन में कितनी सिगरेट पीते थे और उनका पसंदीदा सिगरेट ब्रांड कौन सा था? तो चलिए आज इसी पर बात करते हैं और साथ ही आपको नेहरू की स्मोकिंग से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प क़िस्सा भी बताते हैं. (How many cigarettes did Nehru smoke in a day)
एक दिन में कितनी सिगरेट पीते थे नेहरू?
कुछ लोग पंडित नेहरू को चेन स्मोकर बताते हैं तो कुछ का कहना है कि वो महज़ 2-3 सिगरेट ही दिन भर में पीते थे. मगर नेहरू के सुरक्षा अधिकारी एफ़ रुस्तमजी ने अपनी किताब “आई वाज़ नेहरूज़ शैडो” में लिखा है कि नेहरू के साथ हमेशा एक काला ब्रीफ़केस रहता था, जिसमें सिगरेट का डिब्बा, माचिस, एक किताब रहती थी.
रुस्तमजी कहते हैं कि पहले नेहरू जी दिन भर में 20-25 सिगरेट पी जाते थे, लेकिन बाद में वो दिन भर में सिर्फ़ पांच सिगरेट पिया करते थे.
नेहरू के पसंदीदा सिगरेट ब्रांड कौन सा था?
नेहरू का फ़ेवरेट सिगरेट ब्रांड और उनकी स्मोकिंग से जुड़ा एक बेहद रोचक क़िस्सा है. दरअसल, एक बार नेहरू का पसंदीदा सिगरेट ब्रांड लाने के लिए भोपाल से इंदौर एक प्लेन भेजा गया था. ये जानकारी मध्य प्रदेश राजभवन की वेबसाइट पर भी दी गई है.
दरअसल, हरि विनायक पाटस्कर जिस वक़्त मध्य प्रदेश के गर्वनर थे, तब जवाहर लाल नेहरू भोपाल के दौरे पर आए थे. उस वक़्त स्टॉफ़ को मालूम पड़ा कि नेहरू का फ़ेवरेट सिगरेट ब्रांड राजभवन में मौजूद नहीं है. जबकि उन्हें खाने के बाद तुरंत सिगरेट पीने की आदत है. इस बात का पता चलते ही फ़ौरन एक प्लेन को भोपाल से इंदौर भेजा गया, ताकि नेहरू का पसंदीदा सिगरेट ब्रांड मंगाया जा सके.
Jawaharlal Nehru Favourite Cigarette Brand
नेहरू का ये पसंदीदा सिगरेट ब्रांड था “स्टेट एक्सप्रेस 555”. जी हां, नेहरू हमेशा इसी ब्रांड की सिगरेट पीते थे.
ख़ुद उनके सुरक्षा अधिकारी रुस्तमजी ने भी इस बारे में बताया था. उन्होंने काले ब्रीफ़केस में जिस सिगरेट के पैकेट की बात की थी, वो स्टेट एक्सप्रेस 555 का ही था.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब जवाहरलाल नेहरू को दंगाइयों पर आया ग़ुस्सा, पिस्टल लेकर बोले- ‘गोली से उड़ा दूंगा’