When Shah Rukh Khan Was Arrested: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान अपने कूल टेंपर के लिए जाने जाते हैं. वो हर किसी से बड़े ही प्यार और सम्मान से पेश होते दिखाई देते हैं. उन्हें शायद ही किसी ने अपना टेंपर खोते हुए देखा होगा.

shahrukh khan
Peakpx

मगर क्या आप जानते हैं एक बार शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) भी अपना आपा खो चुके हैं. यही नहीं बात इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें जेल तक जाना पड़ा. क्या हुआ था और कैसे वो जेल से छूटे थे, इससे जुड़ा दिलचस्प क़िस्सा आज हम लेकर आए हैं. (When Shah Rukh Khan Was Arrested)

ये भी पढ़ें: ‘जवान’ सहित शाहरुख़ ख़ान के ट्रेन वाले 8 धांसू सीन, जो बन चुके हैं Iconic

shahrukh khan angry
Pinterest

ये क़िस्सा जुड़ा है ‘जवान’ (Jawan) स्टार शाहरुख़ ख़ान की जवानी से. तब शाहरुख़ नए थे इंडस्ट्री में. वो फ़िल्मा ‘माया मेमसाब’ (Maya Memsaab) में काम कर रहे थे. इसमें उनका छोटा सा रोल था. SRK ने एक्ट्रेस दीपा शाही (Deepa Sahi) के साथ एक लव सीन शूट किया था. 

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: “तू बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिकेगा…”, SRK को इस तरह से रिज़ेक्ट करते थे प्रोड्यूसर

एक संपादक से थे गुस्सा

shahrukh khan angry photo
IWMBuzz

इसी पर एक मैगजीन में एक लेख छपा. इसके बारे में उन्होंने एक चैट शो में बात करते हुए कहा ‘इस आर्टिकल में कुछ ऐसी बातें कही गई थीं जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुई, गुस्सा आ गया. मैंने मैगजीन संपादक से पूछा कि ये आपने क्या लिखा है? इस पर संपादक ने जवाब दिया कि आप इसे सीरियसली क्यों ले रहे हैं, ये सिर्फ़ एक मजाक है. मैंने संपादक से कहा कि इसमें मुझे कुछ भी मजाक नहीं मिला, मैंने संपादक के ऑफ़िस में काफ़ी हंगामा किया. मैं चिल्लाया, कुछ लोगों को मारने की धमकी दी और वहां से चला आया’.

पुलिस ने डाल दिया जेल में

shahrukh khan in jail
Deccan

इसके अगले दिन जब वो शूटिंग कर रहे थे तो सेट पर कुछ पुलिस ऑफ़िसर आए और उन्हें पूछताछ करने के बहाने बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गए. यहां उन्होंने शाहरुख़ को जेल में डाल दिया. जेल काफ़ी गंदी और छोटी थी, वहां लोग भी बुरे थे. शाहरुख़ वहां से निकलने के लिए बेचैन हो उठे.

शाहरुख़ ऐसे छूटे थे जेल से

shahrukh khan in jail
News NCR

तब उन्होंने पुलिस वालों से रिक्वेस्ट की उन्हें छोड़ दें. SRK को पुलिसवालों ने जाने दिया, लेकिन उनका ऑटोग्राफ़ लेने के बाद. 1992 में अपने साथ हुए इस हादसे का ज़िक्र शाहरुख़ ने अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन (David Letterman) के चैट शो पर किया था. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.