Most expensive funeral in the history : जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि इस धरती पर जिसने भी जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है. लेकिन, हक़ीक़त ये भी है कि किसी अपने के गुज़र जाने से बड़ा दूसरा कोई ग़म नहीं. साथ ही किसी भी चीज़ से उसकी भरपाई नहीं की जा सकती और न ही उसकी कमी को पूरा किया जा सकता है. लेकिन, फिर भी अंतिम विदाई को ख़ास व यादगार बनाकर लोग मृत व्यक्ति के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं. 

ये परंपरा सदियों से चली आ रही है और लोग अपनी क्षमतानुसार अंतिम विदाई के दौरान मन चाहा ख़र्च भी करते हैं. इसी क्रम में हम आपको बताने जा रहे हैं इतिहास की कुछ सबसे महंगी अंतिम विदाइयों के बारे में, जब मृत के सम्मान में करोड़ों रुपए तक की परवाह नहीं की गई.  

आइये, अब क्रमवार डालते हैं Most expensive funeral in the history पर नज़र. 

1. माइकल जैक्सन 

wsj

Most expensive funeral in the history : माइकल जैक्सन की मृत्यु साल 2009 में Cardiac arrest (हृदय गति का रुकना) से हुई थी. माना जाता है कि उनकी अंतिम विदाई में एक मिलियन डॉलर (क़रीब 7,65,63,000 रुपए) से भी ज़्यादा का ख़र्च आया था. उन्हें Forest Lawn Memorial Park (Hollywood Hills, California) में दफ़नाया गया था. जैक्सन के लिए जो ताबूत चुना गया था उसकी क़ीमत 25 हज़ार डॉलर थी. वहीं, 30 हज़ार डॉलर सिर्फ़ सिक्योरिटी में ख़र्च हुए थे. इसके अलावा, 16 हज़ार डॉलर के सिर्फ़ फूल लाए गए थे. वहीं, बाकी ख़र्च कपड़ों और समाधि में किया गया था. 

2. मारग्रेट थैचर 

britannica

मारग्रेट थैचर यूनाइटेड किंगडम की पूर्व प्राइम मिनिस्टर थीं. उनका निधन 8 अप्रैल 2013 में हुआ था. माना जाता है कि उनकी अंतिम विदाई में 1.8 मिलियन डॉलर (क़रीब 13,78,13,400 रुपए)का ख़र्च आया था.   

3. रिचर्ड निक्सन 

nytimes

Most expensive funeral in the history : रिचर्ड निक्सन यूएस के 37वें राष्ट्रपति थे. उनकी मृत्यु 22 अप्रैल 1994 में हुई थी. कहते हैं कि उनकी अंतिम विदाई के दौरान 8 घंटे तक बारिश में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. वहीं, श्रद्धांजलि देने वालों की लाइन क़रीब 3 मील तक फ़ैली थी. वहीं, उनकी अंतिम विदाई में 3 लाख 11 हज़ार डॉलर (2,38,26,332 रुपए) से भी ज़्यादा का ख़र्च आया था. 

4. पोप जॉन पॉल II 

npr

पोप जॉन पॉल II कैथोलिक चर्च के प्रमुख थे. उनकी मृत्यु 2005 में हुई थी. माना जाता है कि उनकी अंतिम विदाई में क़रीब 9 मिलियन डॉलर का ख़र्च (68,98,27,500 रुपए) आया था. 

5. प्रिंसेस डायना

Image Source: wikimedia

Most expensive funeral in the history : ब्रिटिश रॉयल फ़ैमिली की प्रिंसेस डायना की मृत्यु 31 अगस्त 1997 में हुई थी. उनकी अंतिम विदाई को विश्व भर के लाखों लोगों देखा था. वहीं, माना जाता है कि उनकी अंतिम विदाई में क़रीब 8 मिलियन डॉलर (61,33,90,000 रुपए) का ख़र्च आया था.   

6. एल्विस प्रेस्ली 

spotify

एल्विस प्रेस्ली एक अमेरिकी सिंगर थे. 50 के दशक के इस सिंगर ने अपने समय में काफ़ी नाम कमाया था. वहीं, उनकी मृत्यु 1977 में हुई थी. कहते हैं कि 17 सफ़ेद लिमोजिन कार से साथ उनके शव को मेम्फ़िस की Forest Hill Cemetery में ले जाया गया था. वहीं, क़रीब 80 हज़ार उनके फ़ैन्स उन्हें देखने के लिए खड़े थे. उन्हें 900 पाउंड यानी क़रीब 90 हज़ार के पीतल के ताबूत में दफ़नाया गया था. वहीं, उनके परिवार ने उस समय के क़रीब 25 हज़ार डॉलर (19,15,450 रुपए) उनकी अंतिम विदाई में ख़र्च किए थे. 

7. सिकंदर महान  

shenyunperformingarts

Most expensive funeral in the history : यूनान के राजा सिकंदर यानी अलेक्जेंडर द ग्रेट को सभी जानते होंगे. उनकी अंतिम विदाई के बारे में ज़्यादा साफ़ जानकारी तो नहीं मिलती, लेकिन कई इतिहासकारों का मानना है कि उनकी अंतिम विदाई काफ़ी महंगी थी. उन्हें सोने के ताबूत में रखा गया था. वहीं, वो सोने का ताबूत एक और सोनो की ताबूत में डाला गया था. वहीं, कई इतिहासकारों का मानना है कि उनके शव को मिस्र लाया गया था. इसके अलावा, उनकी पूरी अंतिम विदाई में क़रीब आज के 600 मिलियन डॉलर (45,96,12,00,000 रुपए) का ख़र्च आया था.

8. किम जोंग इल 

dailymail

किम जोंग इल, किम जोंग उन के पिता थे. वो 1994 से लेकर 2011 तक नॉर्थ कोरिया के सुप्रिम लीडर बने रहे. इनकी अंतिम विदाई भी बहुत महंगी थी. जानकारी के अनुसार, इनकी अंतिम विदाई में क़रीब 40 मिलियन डॉलर (3,06,36,00,000 रुपए) का ख़र्च आया था. 

9. सर विंस्टन चर्चिल 

britannica

Most expensive funeral in the history: सर विंस्टन चर्चिल यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्राइम मिनिस्टर थे. उनकी मृत्यु 25 जनवरी 1965 में हुई थी. माना जाता है कि उनकी अंतिम विदाई में क़रीब 4.2 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 32,16,55,110 रुपए का ख़र्च आया था.  

10. रोनाल्ड रीगन 

whitehouse

रोनाल्ड रीगन अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति थे. उनकी मृत्यु 5 जून 2004 में हुई थी. वहीं, माना जाता है कि उनकी अंतिम विदाई में क़रीब 400 मिलियन डॉलर (30,64,50,00,000 रुपए) का ख़र्च आया था.