IPL 2023: 31 मार्च को आईपीएल के नए सीज़न की शुरुआत हुई थी. इस सीज़न बहुत सारे रोमांचक मैच देखने को मिले. कई नए खिलाड़ियों ने बैट और बल्ले से लोगों का दिल जीता. इस सीज़न में दो शतक और एक हैट्रिक भी लग चुकी है. कुल मिलाकर आईपीएल का 16 वां सीज़न अब तक मज़ेदार रहा है. उम्मीद है ये आगे भी ऐसे ही दर्शकों को एंटरटेन करता रहेगा.
इसे दर्शक ऑनलाइन से लेकर टीवी पर आराम से इंजॉय कर रहे हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि IPL के एक मैच के प्रसारण पर कितना रुपया ख़र्च आता है, या फिर इसकी 1 बॉल को आप तक पहुंचाने के लिए कितने रुपये ख़र्च होते हैं? नहीं, चलिए आज आपके इस सवाल का भी जवाब दिए देते हैं…
ये भी पढ़ें: आईपीएल मैच के दौरान कप्तान को कई बार दो कैप पहने देखा होगा, अब जानिये इसका कारण
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग
सबसे पहले तो आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की दूसरी सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग है. सबसे मूल्यवान स्पोर्ट्स लीग के हिसाब से सिर्फ़ यूएसए की National Football League (NFL) ही इनसे आगे है. उसकी मार्केट वैल्यू लगभग 48,336 करोड़ रुपये है. वहीं IPL की मार्केट वैल्यू दूसरे नंबर पर होते हुए इस रकम से ज़्यादा दूर नहीं है.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: जानिए आईपीएल में कैसे होता है Cheerleaders का चयन और कितनी होती है इनकी Salary
एक मैच पर होते हैं 18 करोड़ रुपये ख़र्च
BCCI ने इसके टीवी राइट्स Star India को 23,575 करोड़ रुपये में बेचे हैं. जबकि इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स Viacom18 को 23,758 करोड़ रुपये में दिए हैं. ये अधिकार बीसीसीआई ने इन्हें 2023 से 2027 आईपीएल टूर्नामेंट के लिए दिए हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो IPL का एक मैच 118 करोड़ रुपये और प्रति ओवर 2.95 करोड़ रुपये का ख़र्च आता है.
एक बॉल का प्रसारण इतने रुपये में होता है
इसका मतलब ये है कि हम तक जो एक गेंद का प्रसारण पहुंचता है उसके लिए 49 लाख रुपये ख़र्च आता है. मतलब ये आईपीएल 2023 में फेंकी गई प्रत्येक गेंद की क़ीमत है. IPL की तुलना अगर दूसरी लीग्स से करें तो इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL), जो दुनिया में देखी जानी वाली फ़ुटबॉल की सबसे बड़ी लीग है, उसके एक मैच का प्रसारण 92 करोड़ रुपये.
IPL 2023
ये आईपीएल के एक मैच से बहुत कम है. मेजर लीग बेसबॉल (MLB) को एक मैच से 78 करोड़ रुपये कमाता है और नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) 16 करोड़ रुपये प्रति मैच कमाता है.