IPL 2023 Rinku Singh: KKR के स्टार परफ़ॉर्मर हैं रिंकू सिंह. उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बार आतिशी पारी खेल टीम को मुसीबतों से निकाला है. IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ 5 बॉल पर 5 सिक्स लगा कर टीम को जीत दिलाकर ये हीरो बन गए थे. इसके बाद से ही रिंकू सिंह को सिक्सर किंग कहा जाना लगा था.

rinku singh
Circle 

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रिंकू सिंह के कोच, जिनको 5 छक्के जड़ने के बाद क्रिकेटर ने किया था कॉल

रिंकू एक ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें पता है कि मुफलिसी लड़ते हुए अपने सपने को जीवित रखने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है. उनकी तरह किसी टैलेंटेड क्रिकेटर को ग़रीबी की वजह से क्रिकेटर बनने का सपना न छोड़ना पड़े इसलिए वो अलीगढ़ में एक हॉस्टल बना रहे हैं.

ग़रीब क्रिकेटर्स के लिए हॉस्टल

rinku singh hostel
insidesport

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो अपने घर यानी अलीगढ़ में एक हॉस्टल बनवा रहे हैं. इस हॉस्टल का काम बहुत जल्द ख़त्म होने वाला है. इसमें 50 भावी क्रिकेटर्स के रहने की जगह होगी. ये हॉस्टल रिंकू सिंह अपनी IPL से हुई कमाई से बनवा रहे हैं. वो चाहते हैं कि उनकी तरह किसी टैलेंटेड क्रिकेटर को जीवन में काफ़ी संघर्ष न करना पड़े. 

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

रिंकू सिंह (Rinku Singh) उठा रहे हैं ख़र्च

rinku singh hostel
Crictoday

रिंकू के बचपन के कोच मसूद ज़फ़र अमीनी (Masood Zafar Amini) ने बताया कि रिंकू का सपना था कि वो ग़रीब क्रिकेटर्स के लिए हॉस्टल बनवाएं. तीन महीने से उनके इस छात्रावास पर काम चल रहा है. इसमें लगभग 50 लाख रुपये का ख़र्च आएगा. रिंकू आईपीएल खेलते हुए भी इसकी जानकारी लेते रहते हैं. कोच ने बताया कि यहां 14 कमरे बनाए जाएंगे. हर कमरे में 4 ट्रेनी रह सकेंगे. उनके लिए मेस और बाथरूम की व्यवस्था भी होगी. 

2018 से हैं केकेआर टीम का हिस्सा

rinku singh kkr
Wikiwand

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 2018 में शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) की टीम Kolkata Knight Riders ने रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये में ख़रीदा था. लेकिन घुटने की चोट के कारण रिंकू को 2021 के IPL से बाहर होना पड़ा. चोट के बावजूद KKR ने उन पर भरोसा बनाये रखा और साल 2022 की नीलामी में रिंकू को फ़िर से ख़रीद लिया था. रिंकू सिंह तब से लेकर अब तक KKR की टीम का हिस्सा हैं.