Ishant Sharma Come Back In IPL: बीते गुरुवार को दिल्ली में ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ और ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के बीच IPL 2023 का 28वां मुक़ाबला खेला गया था. इस मैच लगातार 5 हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहली जीत हासिल की. दिल्ली की इस जीत के हीरो अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) रहे. इस दौरान ख़ास बात ये रही कि इशांत ने 717 दिनों बाद IPL में वापसी की और क्या धमाकेदार वापसी की. इस जीत के साथ ही ‘दिल्ली कैपिटल्स’ ख़ुद को प्लेऑफ़ की रेस में बनाए रखने में कामयाब हो गई है.
ये भी पढ़िए: सचिन को रणजी में ज़ीरो पर आउट करने वाले पहले बॉलर थे भुवी, IPL में भुवी बने अर्जुन का पहला शिकार
इशांत शर्मा बने ‘मैन ऑफ़ द मैच’
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इस मुक़ाबले में KKR के ख़िलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी करते हुये अपने 4 ओवरों में 4.75 की इकोनॉमी से 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. नितीश राणा और सुनील नारायण इशांत के शकार बने. दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद इशांत ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुने गये.
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद इशांत शर्मा ने बताया, ‘मैं बस मौक़े का इंतज़ार कर रहा था. मैंने तय कर लिया था कि मुझे जब भी मौक़ा मिलेगा, मैं टीम को जीत दिलाकर ही रहूंगा. टीम में लकी चार्म जैसा कुछ नहीं होता. हम यहां से हर मैच में जीतना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि हमें जीत ज़रूर मिलेगी और क़्वालिफ़ाई कर टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेंगे’.
आसान नहीं रहा Come Back
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने आईपीएल में अपना आख़िरी मैच साल 2021 में ‘पंजाब किंग्स’ के ख़िलाफ़ खेला था. इसके बाद IPL 2022 की नीलामी में वो अनसोल्ड रहे. IPL 2023 में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ ने इशांत को उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये में ख़रीदा था. दिल्ली की टीम में जगह पाने के लिए इशांत लगातार नेट प्रैक्टिस करते रहे और आख़िरकार उन्हें KKR ख़िलाफ़ मौक़ा मिल ही गया. इशांत ने इस मौक़े का भरपूर फ़ायदा उठाया और अपनी टीम को पहली जीत दिलाई.
इशांत शर्मा का IPL करियर
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) आईपीएल में अब तक कुल 94 मैच खेल चुके हैं. इन 94 मैचों में वो 36.76 की औसत से 74 विकेट हासिल कर चुके हैं. आईपीएल में उनका बेस्ट स्पेल 12 रन देकर 5 विकेट है.
16 महीनों से ‘टीम इंडिया’ से हैं बाहर
भारतीय टीम ने साल 2022 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली थी. इस टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया की इस टेस्ट स्क्वाड से कई बड़े नामों की छुट्टी कर दी गई थी. इनमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर शामिल थे. इशांत पिछले 16 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं.
ये भी पढ़िए: जानिये IPL में Slow Over Rate Penalty के तौर पर कप्तान और टीम को कितना देना पड़ता है जुर्माना