MS Dhoni Records In IPL: CSK के कैप्टन एम.एस धोनी ने कल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर 5वीं बार IPL की ट्रॉफ़ी अपने नाम की. चेन्नई सुपर किंग्स ने कल हुए धमाकेदार मैच में GT को 5 विकेट से मात दी. धोनी कमाल के कैप्टन, चौकन्ने विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज़ हैं.
अपने करिश्माई खेल के दम पर वो ग्लोबल क्रिकेट आइकन बने हैं. उन्होंने IPL के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. आइए जानते हैं सीएसके के कैप्टन कूल धोनी के उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल के इतिहास में बनाए हैं…
M.S. Dhoni Records In IPL
ये भी पढ़ें: IPL 2023: मैदान से लेकर स्टेडियम तक, इन 15 तस्वीरों में देखिए CSK की ऐतिहासिक जीत की झलक
1. 250 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर
धोनी 250 IPL मैच खेलने वाले पहले प्लेयर. उन्होंने ये मैच CSK और Rising Pune Supergiants के लिए खेले हैं. (MS Dhoni Records)
ये भी पढ़ें: Dhoni Rare Pics: बचपन से ही धोनी थे Cool एंड Desi, उनकी 18 अनदेखी तस्वीरों को देखकर समझ जाओगे
2. सबसे अधिक फ़ाइनल मैच
थाला धोनी IPL के इतिहास में सबसे अधिक 11 फ़ाइनल मैच खेलने वाले प्लेयर हैं.
3. IPL में सबसे अधिक स्टंपिंग
IPL में सबसे अधिक स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर भी धोनी हैं. उन्होंने 42 स्टंपिंग की है.
4. बतौर कैप्टन 4,000 रन
आईपीएल में 4,000 रन बतौर कैप्टन बनाने वाले पहले क्रिकेटर. उन्होंने IPL में अब तक 5082 रन बनाए हैं.
5. CSK के लिए सबसे अधिक ट्रॉफ़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लिए सबसे अधिक ट्रॉफ़ी जीतने वाले खिलाड़ी हैं धोनी. इन्होंने अपनी टीम को 5 IPL के ख़िताब दिलवाए हैं.
6. आईपीएल में सबसे ज़्यादा डिसमिसल
आईपीएल में सबसे ज़्यादा डिसमिसल (180) वाले विकेटकीपर भी हैं धोनी. इसमें 138 कैच और 42 स्टंपिंग शामिल हैं.
7. IPL में बतौर कप्तान सबसे अधिक 6
कैप्टन कूल धोनी IPL में बतौर कप्तान सबसे अधिक 6 लगाने वाले क्रिकेटर. इन्होंने कुल 208 सिक्स जड़े हैं.
8. बतौर कैप्टन सबसे अधिक IPL मैच जीते
बतौर कैप्टन सबसे अधिक IPL मैच जीतने का रिकॉर्ड भी एम.एस. धोनी के नाम है. इन्होंने अपनी कप्तानी में कुल 133 जीते हैं.
ये रिकॉर्ड जल्दी नहीं टूटने वाले.