इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का समापन के साथ ही ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ IPL 2023 का चैंपियन बन चुका है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये CSK का 5वां ख़िताब है. इसके साथ ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने 5 बार की आईपीएल चैंपियन ‘मुंबई इंडियंस’ की बराबरी कर ली है. आईपीएल 2023 में मुंबई का सफ़र भले ही फ़ाइनल से पहले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन इस टीम ने जिसे तरह से 8वें पायदान से सीधे टॉप 4 में जगह बनाई वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. नीता अंबानी के स्वामित्व वाली ‘मुंबई इंडियंस’ 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल चैंपियन बन चुकी है.

ये भी पढ़िए: IPL 2023: इस सीजन इन 11 युवा भारतीय खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक, टीम इंडिया में मार सकते हैं एंट्री

Espncricinfo

आज हम बात मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ही करने जा रहे हैं. ये आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम भी है. ‘मुंबई इंडियंस’ भले ही इस साल आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई हो, लेकिन इसकी मालिकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने इस साल अरबों रुपये कमा लिए हैं.

Economictimes

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के पास है. अंबानी ने साल 2008 में इस टीम को 916 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. आज ये IPL का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है. वर्तमान में ‘मुंबई इंडियंस’ की ब्रांड वैल्यू 10,070 करोड़ रुपये से अधिक है.

Cricketaddictor

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली ‘मुंबई इंडियंस’ अब तक की सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने वाली आईपीएल टीम है. द ट्रिब्यून के मुताबिक़, वर्तमान में ‘मुंबई इंडियंस’ की ब्रांड वैल्यू 10,070 करोड़ रुपये से अधिक है, जो पिछले साल से लगभग 200 करोड़ रुपये बढ़ रहा है.

Indiatvnews

इन सोर्सेज़ से कमाते हैं पैसे

मुंबई इंडियंस के मालिक आईपीएल के हर सीज़न अरबों की कमाई करती हैं. मर्चेंडाइज़ और टिकट बिक्री के अलावा वो मीडिया स्पोंसर्शिप और विज्ञापनों के माध्यम से सबसे ज़्यादा पैसा कमाती हैं. इसके अलावा अंबानी फ़ैमिली के लिए आय का एक अन्य प्रमुख स्रोत Jio Cinema भी है. इस सीज़न आईपीएल के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा के पास थे.

Cricketaddictor

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलाइंस के ब्रांड Viacom18 ने इस साल Jio Cinema के लिए IPL के डिजिटल राइट्स 23,758 करोड़ रुपये में 5 साल के लिए ख़रीद लिए थे. जियो सिनेमा ने इस साल IPL के प्रसारण से 23,000 करोड़ रुपये की कमाई की है. आईपीएल के डिजिटल राइट्स इससे पहले Disney+ Hotstar के पास थे.

ये भी पढ़िए: IPL 2023 Prize Money: चेन्नई पांचवी बार IPL चैंपियन, पर गुजरात ने अपनी जेब में लपके भरपूर अवार्ड्स, देखें लिस्ट