इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ख़िताब जीतना हर टीम का सपना होता है. इस साल ये सपना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का पूरा हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स ने फ़ाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर IPL 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये CSK का 5वां IPL ख़िताब है. आईपीएल का ये सीज़न युवा खिलाड़ियों के लिए याद किया जाएगा. इस सीज़न कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने ‘ज़ीरो से हीरो’ बनने का शानदार सफ़र पूरा किया. लेकिन आज हम भारतीय युवा खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं. आज हर जगह इन्हीं की चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़िए: IPL 2023 Prize Money: चेन्नई पांचवी बार IPL चैंपियन, पर गुजरात ने अपनी जेब में लपके भरपूर अवार्ड्स, देखें लिस्ट

चलिए अब आप भी इस सीज़न धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 11 युवा भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जान लीजिए-
1- यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में पहला नाम यशस्वी जायसवाल का आता है. इस सीज़न वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 5वें नंबर पर रहे. उन्होंने इस सीज़न 625 रन बनाये. इस प्रदर्शन के दम पर ही यशस्वी को ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ खेलने इंग्लैंड गई भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है.

2- रिंकू सिंह
इस सीज़न अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है तो वो हैं रिंकू सिंह. आज हर किसी की ज़ुबान पर रिंकू का नाम है. इस सीज़न उन्होंने 14 मैचों में 474 रन बनाए और अपनी टीम को कई मैच जिताये. टीम इंडिया को आज रिंकू सिंह (Rinku Sing) जैसे फ़िनिशर की ज़रूरत है.

3- आकाश मधवाल
मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल को अगर इस सीज़न भारतीय क्रिकेट की नई खोज कहेंगे तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी. आकाश के रूप में भारत को जसप्रीत बुमराह के बाद एक और नया ‘यॉर्कर किंग’ मिल चुका है. आकाश ने इस सीज़न केवल 8 मैचों में ही 14 विकेट चटकाए हैं.

4- जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स के विकेट कीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने इस सीज़न अपने शानदार परफ़ॉर्मेंस से फ़ैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने इस सीज़न 14 मैचों में 159.24 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाये हैं. जितेश इससे पहले भी भारतीय टीम में सेलेक्ट हो चुके हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिल पाया.

5- तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस के नये ‘सिक्सर किंग’ तिलक वर्मा ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी शानदार प्रदर्शन किया. इस सीज़न उन्होंने 11 मैचों में 164.11 के शानदार स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाये. तिलक ने पिछले सीज़न 14 मैचों में 397 रन बनाये थे. तिलक भी जल्द ही टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.

6- साईं सुदर्शन
साईं सुदर्शन की ज़ीरो से हीरो बनने की कहानी दिलचस्प है. केन विलियम्सन का रिप्लेसमेंट बनकर ‘गुजरात टाइटंस’ की टीम में जगह बनाने वाले साईं सुदर्शन को पिछले मैच में धीमी बल्लेबाज़ी (31 गेंद, 43 रन) के कारण पवेलियन बुला लिया था, लेकिन फ़ाइनल में 47 गेंदों पर 96 रन बनाकर वो हीरो बन गये.

7- तुषार देशपांडे
महेंद्र सिंह धोनी की शरण में रहकर तुषार देशपांडे इस सीज़न एक सफ़ल गेंदबाज़ बनकर उभरे हैं. इस सीज़न 16 मैचों में 21 विकेट लेकर वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में 6वें नंबर पर रहे. तुषार भले ही महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने धोनी को मुसीबत के समय पर विकेट ज़रूर दिलाए.

8- सुयश शर्मा
आईपीएल में स्पिनर्स की ख़ूब धुलाई होती है, लेकिन सुयश शर्मा नाम के इस युवा लेग स्पिनर ने इस सीज़न ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ के लिए 10 मैचों में किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट चटकाए. 20 वर्षीय सुयश ने अपनी गुगली गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को ख़ूब नचाया.

9- अभिनव मनोहर
गुजरात टाइटंस के ‘सिक्सर किंग’ अभिनव मनोहर स्लॉग ओवरों में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और रिधिमान साहा की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते अभिनव को ज़्यादा मौके तो नहीं मिल पाए, लेकिन जितने भी मैच वो खेले उन्होंने गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया था.

10- आयुष बडोनी
‘नाम छोटे दर्शन बड़े’ लखनऊ सुपर जाइंट्स के इस लिटिल मास्टर ने इस सीज़न सभी मैच ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में खेले, लेकिन क्या ख़ूब खेले. आयुष बडोनी दिखने में छोटे हैं, लेकिन छक्के लंबे-लंबे मारते हैं. वो ‘स्लॉग ओवरों’ में धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.

11- नेहाल वढेरा
मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज़ नेहाल वढेरा बेहद स्टाइलिश क्रिकेटर हैं. वो इस सीज़न मुंबई के लिए के ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में ही ज़्यादा खेले, लेकिन उन्होंने ‘स्लॉग ओवरों’ में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से माहौल बना दिया था. निहाल ने 10 मैचों में 214 रन बनाये.

ये भी पढ़िए: Dhoni IPL Retirement: धोनी ने संन्यास पर कही दिल जीतने वाली बातें, कोई हो रहा इमोशनल तो कोई खुश