Sandeep Sharma IPL 2023: कल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Vs RR) के बीच हुआ मैच यादगार रहा. पहला धोनी की वजह से जो अपना 200वां मैच खेल रहे थे बतौर कप्तान. और दूसरी वजह रहे संदीप शर्मा जिन्होंने धोनी को रोकने का लगभग नामुमकिन सा लगने वाला टास्क पूरा कर लोगों का दिल जीत लिया. इस तरह संदीप हीरो बन गए हैं. हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. चलिए हम जानते हैं कि संदीप शर्मा कौन हैं जिन्होंने धोनी-जडेजा से छिन ली जीत की बाज़ी.
आख़िरी ओवर में चाहिए थे 21 रन
दरअसल, कल CSK को आख़िरी ओवर में 21 रनों की ज़रूरत थी. संजू सैमसन ने गेंद जब संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को थमाई और उनके सामने थे एम.एस. धोनी (MS Dhoni) और रविंद्र जडेजा. संदीप ने 2 सिक्स खाने के बाद सधी हुई गेंदबाज़ी की. मामला आख़िरी गेंद पर 5 रन तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: वो 10 खिलाड़ियों की जोड़ी जिनके बीच हुई थी तकरार, पर IPL ने बना दिया इन्हें पक्का यार
धोनी को रन बनाने से रोका
सामने धोनी थे और उन्हें देख कोई भी बॉलर घबरा सकता है, लेकिन संदीप नर्वस नहीं हुए और ग़ज़ब की यॉर्कर डाली. धोनी उस पर सिर्फ़ एक रन बना पाए और मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जीत लिया. इस जीत के बाद से ही लोग संदीप शर्मा की बॉलिंग की तारीफ़ कर रहे हैं. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि संदीप शर्मा हैं कौन?
ये भी पढ़ें: IPL 2023 की 10 टैलेंटेड फ़ीमेल एंकर, जो इस लीग में बिखेर रही हैं अपना जलवा
कौन हैं संदीप शर्मा (Who Is Sandeep Sharma)
संदीप शर्मा पंजाब के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1993 में पटियाला में बलविंदर शर्मा और नैना वटी के यहां हुआ था. मजे की बात ये है कि वो पहले बल्लेबाज़ बनना चाहते थे, लेकिन कोच की सलाह पर वो बॉलर बने. संदीप पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं.
आईपीएल 2023 ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
लोग सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक पर संदीप शर्मा के बारे में सर्च कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संदीप शर्मा आईपीएल 2023 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन्हें स्वयं लग रहा था कि वो इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. मगर उनकी क़िस्मत में खेलना लिखा था. इसलिए जब प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए तो संदीप शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में जगह दी.
2013 से खेल रहे हैं IPL
संदीप शर्मा 2013 से खेल रहे हैं IPL. पहली बार उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने ख़रीदा था. आईपीएल अब तक 106 मैच खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने विरोधी टीम के 116 विकेट चटकाए हैं. वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से पहले पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों से बतौर फ़ास्ट बॉलर खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई दिग्गज़ खिलाड़ियों को आउट किया है, जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा आदि.
इंडियन टीम का भी रह चुके हैं हिस्सा
संदीप शर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2012 में इनकी बदौलत टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था. इन्होंने इंडियन टीम के लिए दो टी-20 मैच भी खेले हैं. संदीप ने 2015 में Zimbabwe के खिलाफ़ अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला था. उन्होंने दो मैच खेले थे और 2 विकेट उनके नाम हैं. तब से वो इंडियन टीम का हिस्सा बनने के लिए काफ़ी मेहनत कर रहे हैं.