Top 10 Highest Earner Players in IPL History: 13 सितंबर 2007 को साल 2007 के ‘टी-20 वर्ल्ड कप’ में भारत की जीत के बाद BCCI ने इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत की थी. इस लीग का पहला सीज़न अप्रैल 2008 में खेला गया था. भारत में IPL की नींव रखने वाले तत्कालीन बीसीसीआई उपाध्यक्ष ललित मोदी थे. आज इस लीग को 15 साल हो चुके हैं. आईपीएल आज दुनिया की ‘सबसे महंगी क्रिकेट लीग’ बन चुकी है. इतना ही नहीं ये वर्ल्ड स्पोर्ट्स की चौथी ‘सबसे महंगी लीग’ भी बन चुकी है. IPL में आज कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहले सीज़न से लेकर अब तक अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं.

ये भी पढ़िए: IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट

Facebook

इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) को ‘इंडियन पैसा लीग’ भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें खिलाड़ियों को प्रति सीज़न करोड़ों रुपये दिए जाते हैं. साल 2023 में Sam Curran आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

rediff

आज हम आपको आईपीएल से अब तक सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

10- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की सूची में 10वें स्थान पर हैं. कार्तिक भी आईपीएल के पहले सीज़न से अब तक खेल रहे हैं. फ़िलहाल RCB में उनकी सैलरी 5.5 करोड़ रुपये है. दिनेश कार्तिक आईपीएल से अब तक कुल 86.92 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

hindustantimes

9- शिखर धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी आईपीएल की शुरुआत से लगातार खेल रहे हैं. साल 2008 में उन्हें ‘दिल्ली कैपिटल्स’ ने 12 लाख रुपये में ख़रीदा था. इसके बाद से वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो आईपीएल में सबसे ज़्यादा राण बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं. शिखर धवन अब तक आईपीएल से 91.8 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

probatsman

8- गौतम गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता था. साल 2008 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2.9 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. इसके बाद साल 2011 में उन्हें KKR ने 11.04 करोड़ रुपये में ख़रीदा. गौतम अपनी कप्तानी में KKR को 2 बार चैंपियन बना चुके हैं. साल 2018 में आईपीएल से रिटायर होने से पहले उन्होंने कमाई में 94.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.

indiatvnews

7- एबी डिविलियर्स

वर्ल्ड क्रिकेट में ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के लिए साल 2021 का सीज़न उनके आईपीएल करियर का आख़िरी सीज़न था. डिविलियर्स को साल 2008 में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ ने 1.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. अपने करियर के अंत तक वो हर सीजन में औसतन 11 करोड़ रुपये कमा रहे थे. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल से 102.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

wallpaperaccess

ये भी पढ़िए: जानिए कौन है ‘बेबी मलिंगा’, जिसे IPL में धोनी ने बना दिया है डेथ ओवर्स का ‘बादशाह’

6- सुनील नरेन

सुनील नरेन (Sunil Narine) साल 2012 से लगातार KKR के लिए खेल रहे हैं. साल 2012 में KKR ने उन्हें 3.51 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. वो साल 2018 से 2021 तक प्रति सीजन 12.5 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे थे, लेकिन साल 2022 में इसे घटाकर 6 करोड़ रुपये कर दिया. सुनील नरेन आईपीएल से अब तक 107.2 करोड़ रुपये से की कमाई कर चुके हैं.

timesofindia

5- रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) साल 2008 में जब आईपीएल में शामिल तब वो एक अनकैप्ड खिलाड़ी थे. उन्हें ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने 12 लाख रुपये में ख़रीदा था. जडेजा आईपीएल के पहले सीज़न से लगातार खेल रहे हैं. वो वर्तमान में 16 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं. रविंद्र जडेजा अब तक आईपीएल से 109 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुके हैं.

sportscafe

4- सुरेश रैना

सुरेश रैना (Suresh Raina) को साल 2008 में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने नीलामी में 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. वो अब भी आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवे नंबर पर हैं. सुरेश रैना ने आईपीएल से कुल 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

gifincric

3- विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के पहले सीज़न से लेकर आज तक एक ही टीम (RCB) से खलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. विराट IPL में सबसे अधिक 7000 रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. उन्हें साल 2008 में RCB ने 12 लाख रुपये में ख़रीदा था. लेकिन विराट कोहली आज 15 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं. किंग कोहली आईपीएल से कुल 173.2 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

iplt20

2- महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के पहले सीज़न से अब तक खेल रहे हैं. धोनी IPL के पहले सीज़न सबसे अधिक 6 करोड़ रुपये पाने वाले खिलाड़ी थे. इसके बाद साल उन्हें 2011 में 8.28 करोड़ रुपये, साल 2014 में 12.5 करोड़ रुपये और साल 2018 में 15 करोड़ रुपये मिले. वो वर्तमान में 12 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी IPL से अब तक 176.84 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

livemint

1- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित IPL के पहले सीज़न से अब तक खेल रहे हैं. उन्हें पहले सीजन ‘डेक्कन चार्जर्स’ ने 3 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. बतौर कप्तान ‘मुंबई इंडियंस’ को 5 बार चैंपियन बना चुके रोहित वर्तमान में 16 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं. वो अब आईपीएल से कुल 178.6 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

sportstar

ये भी पढ़िए: Yashasvi Jaiswal Fees: जानिए कितनी है IPL के नए ‘रन मशीन’ यशस्वी जायसवाल की फ़ीस