आदत जो सब में होती है. बस किसी को कार्ड इकट्ठा करना अच्छा लगता है तो किसी को सिक्के. किसी को पुरानी चीज़ों को संजोने की आदत होती है तो किसी को बुक्स की. मगर Rachel Lopez की आदत है मुंबई की टैक्सी की छतों की फ़ोटो खींचने की. दरअसल, मुंबई की टैक्सी की सीलिंग कलरफ़ुल प्लास्टिक शीट्स से ढकी होती है, जो देखने में बहुत ही ख़ूबसूरत लगती हैं. 

इन प्लास्टिक शीट्स में स्ट्रॉबेरी, ज़ेब्रा प्रिंट या फ़्लॉवर प्रिंट के अलावा कई तरह के प्रिंट होते हैं. Rachel ने उस चीज़ को नोटिस किया जिस पर शायद ही कोई ध्यान देता होगा. Rachel एक पत्रकार हैं और मुंबई में रहती हैं.

इन डिज़ाइन्स में फ़्रूट पैटर्न सबसे ज़्यादा मिलता है. मुंबई की इन टैक्सियों में बैठने के बाद मुंबई की भीड़ और ट्रैफ़िक सब भूल जाते हैं. ऐसा लगता है कि हम किसी विदेशी यात्रा पर है.   

Rachel ने इन सभी तस्वीरों को अपने Instagram पर पोस्ट किया और जिसे देखने के बाद कई टैक्सी ड्राइवर्स ने Rachel को अपनी टैक्सी की तस्वीरें भी भेजीं.  

View this post on Instagram

As I turn #38, a different view of a #mumbaitaxi #ceiling. What an incredible year it’s been! Thank you @design for meeting me (and taking this picture) when you visited Mumbai 🙏. Thank you to publications in America, the UK, Greece, Switzerland, Portugal, France, Argentina, Australia and beyond who’ve featured my series 🙏. Thank you, Instagrammers, for being part of my commutes and for your love 🙏. And thank you to Mumbai’s taxi drivers, the silent force that created this incredible art gallery 🙏. To more ceilings, more fans, and more art 🎂 🎉 🥂🚖 ♥ #Mumbai #India #kaalipeeli #taxi #cab #print #pattern #design #graphicdesign #visualart #surfacepattern #patterndesign #motif #colour #decor #interiors #art #famous #creative #symmetry #photoseries #lookup #forehead #selfie #shoutout #birthday #imadethis

A post shared by Rachel Lopez (@thegreaterbombay) on

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.