जिस ज़माने में हम रह रहे हैं उस ज़माने में पंडित और ज्योतिष बहुत से लोगों को समझ नहीं आते हैं. वो किसी भी बाबा को नहीं मानते हैं. मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनकी सुबह से लेकर शाम सिर्फ़ बाबाओं और ज्योतिषों के बताए रास्तों पर ही चलती है. उनके कहने पर वो कोई भी धातु पहनने को तैयार हो जाते हैं. उनके कहे अनुसार ही चलते हैं. लेकिन आपको एक बात बताएं आपके वो विश्वासी ज्योतिष भी आपको ये बातें नहीं बताते हैं, क्यों नहीं बताते ये हम आपको बताएंगे…

1. कितना पैसा कमाएंगे?

livemint

पैसा कमाना आपकी मेहनत और बुद्धि पर निर्भर करता है. जिसका अनुमान आपके ही पास होता है किसी बाबा या ज्योतिष के पास नहीं.

2. कब तक जियेंगे?

medium

ज़िंदगी है, तो उसका अंत भी होगा. मगर वो कैसे होगा ये बता पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है. 

3. कौन-सा करियर आपके लिए सही रहेगा?

medium

ज्योतिष के चक्कर में फंस कर अपना करियर बनाने से अच्छा अपने स्कूल और कॉलेज के मार्क्स के साथ-साथ ख़ुद को आंकों की आप क्या कर सकते हैं? 

4. आपकी शादी कब होगी?

localprofile

जोड़ियां ऊपरवाला बनाता है, तो फिर नीचे बैठे इंसान से कैसे उम्मीद लगा सकते हैं कि वो आपको आपके पार्टनर के बारे में बता सकता है? 

5. प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करने का सही समय क्या है?

doughroller

कोई भी ज्योतिष आपको अगर बता पाएगा तो वो ये बता सकता है कि कब से कब तक आप अपने पैसों से जुड़े काम कर सकते हैं. मगर किसी के भी पास एक दम सही समय का आंकड़ा नहीं होता है. 

6. अरेंज मैरिज होगी या लव मैरिज होगी?

kidskintha

किसी को प्रपोज़ करना आपके टैलेंट पर निर्भर करता है. जब आपमें हिम्मत ही नहीं है किसी को प्रपोज़ करने की तो उसमें ज्योतिष क्या करेगा? फिर तो जो मिले कर लेना.

7. आपकी पत्नी या पति शादी के बाद कैसे होंगे?

buzzsouthafrica

ये आपकी अंडरस्टैडिंग और व्यवहार पर निर्भर करता है. किसी बाबा के चक्कर में पड़कर रिश्ते को ख़राब करने से अच्छा है कि अपने रिश्ते को सुधारने पर ध्यान दें.

8. बच्चा कब होगा? वो लड़की होगी या लड़का?

ft

कई बार ऐसा होता है कि जिन लोगों को काफ़ी समय तक बच्चे नहीं होते हैं वो फिर ज्योतिष और बाबाओं के चक्कर में पड़ जाते हैं. इनके पास जाने से अच्छा डॉक्टर के पास जाएं, तो समस्या का समाधान मिलेगा. और लड़की हो या लड़का दोनों ही आपके होंगे इसलिए पता न करें.

9. क्या आप कुछ ग़लत कर रहे हैं, तो उस ग़लत से कैसे बच सकते हैं?

abc7ny

इंसान हैं तो ग़लतियां होंगी. मगर अपनी ग़लतियों से सीखें और उसे दोबारा न दोहराएं. यही है इस बात का हल.

10. मेरे भाग्य में क्या कुछ अच्छा है?

rcinet

आपकी किस्मत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है. मेहनत करिए और उसे बेहतर बनाइए.

11. आपका बिज़नेस सक्सेज़फ़ुल होगा या नहीं? 

quintondouman

कोई भी ज्योतिष इसका जवाब नहीं देता है. ये आपके ऊपर निर्भर करता है.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.