कोरोना वायरस महामारी के दौरान संयुक्त राज्य को ’Reopen’ होना चाहिए या नहीं, इस बारे में बहुत बहस हुई है. आप इस बहस में किसी भी पक्ष का हिस्सा हो सकते हैं. मगर इस बारे में सोचना बहुत ज़रूरी है. अगर कुछ बातों को गंभीर रूप से अपनाया जाए तो इसे खोला जा सकता है.
अमेरिका को दोबारा खोलने के लिए जिन उपायों और बचाव को करने की ज़रूरत है, उन्हें आप तस्वीरों में देख सकते हैं.
1. ग्रैजुएशन सेरेमनी के दौरान बेसबॉल स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करते हुए बैठे बुज़ुर्ग.
2. नेल सैलून में वर्कर्स को हेड गियर पहनना होगा
3. यूनिवर्सल स्टूडियो में टेंपरेचर चेक
We’re at Universal Studios with our masks on to show you what Orlando theme parks might be like in the new era. Citywalk is opening tonight for a few hours. Here’s the temperature check when you enter. pic.twitter.com/r9h1xvWOoY
— AJ Wolfe (@DisneyFoodBlog) May 14, 2020
4. स्लॉट मशीन में बैरियर लगा होगा
5. Hikers के लिए गाइ़डलाइंस होंगी
6. जिम में भी सोशल डिस्टिंसिंग फ़ॉलो करनी होगी
It’s been a great reopening day for our @GoldsGym locations in Oklahoma! I have loved connecting with these teams to go over final preparations and make sure everything is ready for members to safely return to the gym. #StrongerTogether pic.twitter.com/7gxWmyYtFt
— Adam Zeitsiff (@adamzeit) May 8, 2020
7. Casino में सेफ़्टी शील्ड
8. Mannequins के ज़रिए होटल्स में सोशल डिस्टिंसिंग बताई जाएगी
9. मॉल में कस्टमर्स को स्पेस लाइन फ़ॉलो करनी होगी
10. कस्टमर के लिए Bumper Tabels होंगी
This restaurant in Maryland intends to use bumper tables to keep customers six feet apart once it begins to take seated diners. pic.twitter.com/ReCLbzcowF
— CBS News (@CBSNews) May 18, 2020
11. Starbucks में बैठने की व्यवस्था नहीं होगी
Just walked by a Starbucks in SF that is gearing up for a post corona reopening. Green and white tape for lines, directional arrows, road cones, designated waiting area dots, plexiglass between barista and customer, no condiment bar, no seating. #covid pic.twitter.com/tExv4Yf6La
— Nick Matarese (@nmatares) May 16, 2020
12. Liquor Shop कुछ ऐसी होंगी
My grocery store has replaced the salad in the salad bar with…. liquor. pic.twitter.com/eGemUkvbj8
— Emily A. (@emzorbit) May 19, 2020
13. ब्रुकलिन में सोशल डिस्टिंसिंग सर्कल होंगे
14. ये मूवी थियेटर है
15. फ़ुट-ऑपरेटेड हैंड सैनिटाइज़र
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.