एक बच्चे का मां की कोख में होना एक एहसास है जिसे बयां करना थोड़ा मुश्किल है. फिर उस ज़िंदगी को दुनिया में लाने का अनमोल काम वो करती है. जिन महीनों में वो बच्चा उसके अंदर होता है, उसे वो हर एहसास मिलता है जो उस बच्चे को होता है. शयद तभी एक मां से बेहतर अपने बच्चे को कोई नहीं जानता.

लोग तो ये भी कहते हैं कि, मां इन नौ महीनों में जो करती है बच्चा भी उसे सीखता है. अगर वो किसी गाने की धुन गुनगुनाती है तो दुनिया में आने के बाद उस धुन से बच्चा रिलेट करता है.
इसके अलावा बच्चे को कोख में रखने से लेकर दुनिया में लाने तक मां के व्यवहार में काफ़ी बदलाव आता है. उसे लाने के लिए जिस दर्द से वो गुज़रती है बच्चे को गोद में लेते ही सारे दर्द को भूल जाती है.

मां के उसी भावों को कुछ तस्वीरों के ज़रिए दिखाने की कोशिश की गई है, जब वो बच्चे को हाथ में लेती है तो मांएं कैसे-कैसे इमोंशंस से गुज़रती हैं. इसे Child Birth फ़ोटोग्राफ़ी के ज़रिए दिखाया है. Winston-Salem के Child Birth Photographer Lauren Jolly ने SheKnows को बताया,
मुझे लगता है ये मेरी नौकरी का सबसे बेहतरीन हिस्सा है. यहां मैं तस्वीरों के ज़रिए मांओं के अनुभवों और एहसासों को लोगों तक पहुंचाती है.
इसके अलावा ये रहे कुछ अनुभव,
1. एक अविश्वसनीय परिचय

मां मुस्कुराते हुए अपने बच्चे को गोद में ले रही है और उसकी पहली सांस को महसूस कर रही है.
2. ख़ुशी के आंसू

Breathe Birth Photography द्वारा ली गई ये तस्वीर ये दर्शाती है कि दर्द के बाद बच्चे की पहली झलक मां के चेहरे पर मुस्कान ले आती है.
3. गर्भ से पानी तक

American Academy of Pediatrics की रिपोर्ट के अनुसार, Water Births के दौरान तनाव कम होता है, साथ ही एक बच्चे के लिए एक बेहतर वातावरण होता है. ये तस्वीर Laura Eckert ने ली है.
4. डॉक्टर्स का योगदान

डिलीवरी के दौरान माता-पिता के अलावा डॉक्टर्स, दाई और नर्स का भी बहुत महत्व होता है. Liz Jennings ने इसी महत्व को तस्वीर के ज़रिए दर्शाया है.
5. बच्चे का पहला रोना

मां के लिए बच्चे की पहली आवाज़ यादगार और जादुई होती है, Liz Jennings की ये तस्वीर उसी वक़्त की है.
6. पहली झलक

फ़ोटोग्राफ़र Liz Jennings की इस शानदार तस्वीर में एक मां को अपने बच्चे की झलक दिखी है.
7. ऑपरेशन रूम का दृश्य

CDC के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में Cesarean sections में 32% बच्चे जन्म लेते हैं. यहां, फ़ोटोग्राफ़र Liz Jennings ने पिता, बच्चे और मां के बीच के ख़ूबसूरत पल को शूट किया.
8. पहला एहसास

यूनिसेफ़ U.K. के अनुसार, नवजात शिशुओं के साथ Skin-To-Skin Contact गर्मी विनियमन, जुड़ाव और मां के दूध को बनने में मदद करता है. इस तस्वीर को Ashley Marston ने लिया है.
9. दर्द और साहस को बयां करती तस्वीर

फ़ोटोग्राफ़र Ashley Marston की ये तस्वीर एक मां के दर्द और साहस दोनों के बख़ूबी बयां कर रही है.
10. पहली बार देखा

एक-दूसरे को पहली बार टकटकी लगाए देखते मां और बच्चे के इस अद्भुत शॉट को फ़ोटोग्राफ़र Ashley Marston ने लिया है.
11. क्यूट मूमेंट

Leahy ने तस्वीर के ज़रिए दो लोगों के प्यार को बख़ूबी दर्शाया है.
12. बच्चे का दुनिया में आना

बच्चे की दुनिया में आने के बाद की पहली तस्वीर. इन तस्वीरों को लेना किसी पर कोई आभार नहीं है. एक बार मेरे पेरेंट्स ने मुझे बताया कि उन्हें वो पल याद भी नहीं है जब मैं इस दुनिया में आई थी, लेकिन जब उन्होंने तस्वीरों को देखा, तो उन्होंने महसूस किया कि ऐसा हुआ था, इसलिए मुझे ये तस्वीरें लेना अच्छा लगता है.
13. एक मां का दृढ़ संकल्प

Liliana Leahy ने बताया, उस दौरान मां को माता-पिता, भाई-बहन, नर्स और डॉक्टर सबकी ज़रूरत होती है. ये उस मां के दर्द से लड़ कर अपने बच्चे कोजन्म देने के दृढ़ संकल्प की कहानी व्यक्त करती है.
14. अनमोल पल

जब मां एक बच्चे को जन्म देती है उस वक़्त वो अपनी सारी ताक़त लगा देती है. इस तस्वीर में अपनी पत्नी को दर्द के दौरान सहारा दे रहे थे.
15. मां का साथ देती बेटी

ये तस्वीर मां के दर्द की दास्तां बयां कर रही है. उस दर्द के दौरान मां को छोटी सी बेटी सहारा दे रही है.
16. भाई-बहन की बॉन्डिंग

मैं इस परिवार को प्यार करता हूं, जैसा कि उन्होंने दुनिया में अपने चौथे बच्चे का स्वागत किया, बड़ी बहन को जिस छोटी पबहन का इंतज़ार था वो उसे मिल गई.
17. ख़ुशी का पल

इस मां ने अपने बच्चे को जन्म देने के दौरान बहुत दर्द सहा, लेकिन ये मुस्कुराती ही रही. बच्चे को गोद में लेती ही चेहरे की ख़ुशी से वो पल ख़ुश हो उठा था.
18. समय थम जाता है

ये तस्वीर मेरी पसंदीदा तस्वीर है. इस तस्वीर ने बता दिया कि जब एक मां अपने बच्चे को पहली बार अपनी बाहों में लेती है तो उस लम्हें में वक़्त ठहर जाता है.
19. एक हीलिंग अनुभव

इस मां ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. ये वक़्त दोनों के लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन जिस वक़्त उसने अपने बच्चे को अपनी गोद में लिया उसी पल सारी मुश्किलें और दर्द ख़त्म हो गए.
20. विस्मय का रूप

ये वो ख़ूबसूरत और प्यारा पल है, जब एक पिता और पति अपने बच्चे और पत्नी के लिए कृतज्ञता को दर्शा रहा है. अपने बच्चे को पहली बार देखकर दोनों भावुक हो उठे थे. ये Winston-Salem के Child Birth Photographer लॉरेन जॉली ने SheKnows को बताया. उन्होंने ये भी बताया कि परिवार को बताया गया था, उनकी तीसरी संतान लड़की होगी जो वास्तव में लड़का था. इसकी जानकारी Nacy Ray ने भी अपनी Instagram पोस्ट पर दी थी.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.