कोरोना वायरस ने पूरे दुनिया में ऐसा क़हर ढाया कि लोगों का जीना दूभर हो गया है. घर से बाहर निकलने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है. पूरी लाइफ़स्टाइल ऐसी बदल गई है न बाहर का खाना, पीना, घूमना और नही किसी से मिलना-जुलना. इस कोरोना ने सबको ज़ंजीरों में जकड़ दिया है.
ऐसे में कुछ बेहतरीन होना लाइफ़ में कुछ बदलाव लाता है. इस मुश्किल की घड़ी में थोड़ा हंसने का मौक़ा देते हैं. Instagram पर Matthias Kretschmer नाम के आर्टिस्ट ने मास्क के साथ ग़ज़ब के प्रयोग करके कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की. उन्होंने पूरे लॉकडाउन में अलग-अलग तरह के मास्क बनाए, जिसमें कुछ डरावने हैं तो कुछ फ़नी भी हैं.
ये रहे वो मास्क डिज़ाइन:
1. इससे मुंह तो ढका नहीं
2. सेफ़्टी के लिहाज़ से ठीक है
3. सुरक्षा भी और पार्टी भी
4. हंसी आ गई
5. आर्ट कमाल का है
6. बच्चे डर जाएंगे
7. कोरोना छू भी नहीं पाएगा
8. कमाल कर दिया
9. Fish Face मास्क है ये
10. कोरोना वॉरियर मास्क
11. बुलेट मास्क
12. ब्लैक एंड वाइट मास्क, थोड़ा अजीब है
13. कंफ्यूज़िंग मास्क
14. आपको कैसा लगा ये मास्क?
15. जोकर मास्क भी आ गया
16. टैलेंट की तो ख़ान है
17. इस मास्क में सब कुछ ढक जाएगा
18. क्या सोचकर बनाया इसे?
19. फ़नी और क्यूट दोनों है
20. कोरोना डर कर भाग जाएगा
21. हर मास्क कुछ कहता है
22. डरना नहीं, सिर्फ़ मास्क है
आप Facebook पर भी इनकी कमाल की आर्ट को देख सकते हैं.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.