बेहतरीन फ़ोटोग्राफ़ी करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए बहुत दिमाग़ और समझ की ज़रूरत होती है. यही दो चीज़ होती हैं जो किसी भी फ़ोटो को बेहतर बना देती है. इन फ़ोटो को आम लोग घंटों निहारते रहते हैं और फ़ोटो लेने वाले की तारीफ़ करते नहीं थकते.
वहीं दूसरी तरफ़ कुछ लोग आसानी से फ़ोटोग्राफ़र की कलाकारी में नुक्स निकाल देते हैं, उन्हें लगता है कि कैमरा ही तो उठाया है और क्या किया? ऐसा नहीं है एक सटीक फ़ोटो के लिए बहुत मेहनत लगती है, जैसे इन फ़ोटोग्राफ़र्स की लगी है. जिन्होंने ऐसे शानदार शॉट लिए हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.
1. इसे कहते हैं फ़ोटोग्राफ़ी
2. ऐसा एंगल बनाया कि बिल्डिंग भी चादर सी लगने लगी
3. परों की उड़ान और ख़ूबसूरती दोनों लाजवाब है
4. ज़ेब्रा प्रिंट मत समझ लेना, धूप-छांव का कमाल है
5. कमाल का सनेसट व्यू है
6. किसको चाहिए ये Ride?
7. अद्भुत दृश्य
8. परफ़ेक्ट टाइमिंग
9. तस्वीर अच्छी है, लेकिन संभाल के
10. मां की ममता अतुल्य है
11. रेनबो फ़ैन के लिए ट्रीट है ये
12. योगा से ही होगा
13. टैलेंट की ख़ान है ये
14. Bait Ball यानि मछलियों की गेंद में फंसी शार्क देख लो
What better image to share for #SharkWeek than this year’s grand-prize winner, “Harmony,” Tanya Houppermans’ incredible shot of a tiger shark—surrounded by a massive, shimmering bait ball—cruising a wreck off the coast of North Carolina. pic.twitter.com/70nqUkzQJe
— BigPicture (@bigpicturecomp) July 23, 2018
15. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
16. बारिश देखते ही कुछ याद आ गया?
17. क्या Jump मारी है?
18. ऐसा पोज़ कि मॉडल को भी पसीना आ जाएगा
19. फ़ुल मस्ती के मूड में हैं दोनों
20. कमाल का Camouflage यानि धोखा है
21. बस एक शब्द, सुकून मिल गया देखकर
22. इससे डर नहीं लगेगा!
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.