लॉकडाउन ने सबको घर में बैठा रखा है. इसके चलते सड़कें, पब्लिक प्लेसेज़ और टूरिस्ट प्लेसेज़ सब सूने पड़े हैं. ऐसा ही एक टूरिस्ट प्लेस है दुनिया का सबसे प्रसिद्ध ट्यूलिप गार्डन, हॉलैंड का Keukenhof. लॉकडाउन के चलते टूरिस्ट से भरा रहने वाला ये गार्डन 71 सालों में पहली बार बंद हुआ है और सूना पड़ा है. हॉलैंड में बग़ीचों की ख़ूबसूरत तस्वीरें लेने वाले लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र Albert Dros फूलों की तस्वीरों के साथ वसंत ऋतु का आनंद लेते हैं. अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरों के ज़रिए लोगों तक हॉलैंड की अद्भुत प्रकृति को देखने का मौक़ा देते हैं. इस बार Albert ने कुछ बेहतरीन तस्वीरें ली हैं वो भी Keukenhof ट्यूलिप गार्डन के फूलों की.

सूने पड़े इस गार्डन को देखकर Albert Dros ने Bored Panda को बताया,

ये गार्डन 71 सालों में पहली बार बंद हुआ है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि यहां फूल नहीं हैं. यहां के ख़ूबसूरत फूलों की देखभाल माली कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि पब्लिक के न होने से भी प्रकृति की ख़ूबसूरती बनी रहनी चाहिए.
मैं हमेशा से ज़्यादातर हॉलैंड के छोटे-छोटे इलाकों में ट्यूलिप की तस्वीर खींचता रहा हूं. मैंने उन सभी एंगल से तस्वीरें खींची हैं, जिनकी आप सिर्फ़ कल्पना कर सकते हैं, लेकिन एक चीज़ थी जिसे मैं अभी भी अपनी लाइफ़ में एक बार कैप्चर करना चाहता था, वो Keukenhof को बिना टूरिस्ट के. ये मुझे इस साल के अप्रैल तक असंभव लग रहा था. मगर COVID-19 से बचने के लिए लॉकडाउन में सबको अपने घर में रहना है. मैंने इस मौक़े का फ़ायदा उठाया और Keukenhof के कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें अपनी इच्छा के बारे में बताया. उन्होंने मुझे एक दिन के लिए बगीचे की तस्वीरें लेने की परमिशन दे दी. 
View this post on Instagram

This photo has a bit of a story. @vivaladaisy1 sent me a message on here the other day about some windmills with Tulip fields she knew nearby. I went to take a look for sunset and saw that one lined up with the sunset. But for that, I had to go to the field behind the windmill. I saw the miller outside and kindly asked him if I would be allowed to go around his windmill to take some shots of the tulips lined up with the mill. He said ‘sure as long as you’re careful with the flowers’. All good, went there and was surprised with a beautiful sunset. . At that moment I was approached by a guy on a quad that went completely angry at me, saying I had no permission to come there. I kept calm and said I asked the miller for permission. Then he continued that the owner of the windmill had nothing to do with it. The interesting part was that he wasn’t even the owner himself… I tried to explain I was just taking some pictures and I was not harming anyone, but he kept being aggressive so I just left the scene as I didn’t want any trouble. . Long story short: Got some nice pictures with a bad aftertaste. If the ‘owner’ of this field will ever see these photos, I’m happy to send them a print 🙂 . #windmills #tulipsofinstagram #tulipmania #thenetherlands #dernederlanden

A post shared by Albert Dros (@albertdrosphotography) on

मैं जब गार्डन के अंदर गया खाली पड़ा गार्डन भी बहुत सुंदर दिख रहा था. मैं थोड़ी देर के लिए फ़ोटोग्राफ़ी को भूलकर प्रकृति की इस अद्भुत लीला में खो गया. ट्यूलिप की सुंदरता और पक्षियों की आवाज़ में रम गया. फिर मैंने इस अविश्वसनीय गार्डन की तस्वीरें खींची.   

इन्हीं में से Albert द्वारा खींची कुछ तस्वीरें आपके सामने हाज़िर हैं:

1. पानी में दिख रही फूल और पेड़ों की छवि आपको सुकून देगी.

2. गार्डन में बने पुल से गार्डन को ऊपर से देखें और आनंद लें.

3. Narcissus Flower का पोट्रेट देख खो मत जाना.

4. फूलों से सजे इस गार्डन में कई रंग और कई किस्म के फूल आपको रिझाने के लिए तैयार है.

5. 10 मीटर की ऊंचाई से ड्रोन से ली ट्यूलिप की ये तस्वीर फूलों की चादर जैसी लग रही है.

6. Hyacinth फूलों को घास और पेड़ के बीच-बीच में बहुत ही संभाल कर और बारीकी से लगाया है.

7. किनारे-किनारे ट्यूलिप, दायें ओर तालाब और बीच में रास्ता ये दृश्य बहुत अद्भुत था.

8. पार्क के एक हिस्से में जापानी Cherry Blossom के पेड़ को ट्यूलिप के साथ बहुत अच्छे से उगाया गया है.

9. कई अलग-अलग तरह के फूलों की ये मैक्रो इमेज.

10. फ़ूलों पर पड़ती सूरज की किरण से गार्डन की सुंदरता में चार चांद लग गए.

11. जिस तरह से एक लाइन में ट्यूलिप की अलग-अलग क़िस्मों को लगाया है वो वाकई में क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. 

12. हरे-हरे पेड़, नीला आकाश और ट्यूलिप का ये नज़ारा आपको वसंत ऋतु की याद दिला देगा.

13. Grape Hyacinth की अदुभुत तस्वीर. 

14. कभी देखा है लाल पत्ती के साथ सफ़ेद ट्यूलिप.

15. फूलों को उगाने की कलाकारी करने वालों के दिमाग़ की दाद देते हैं. 

16. पानी में लहराते फूलों को देख कर देखते रह जाओगे.

17. Fritillaria Imperialis Flower गार्डन के सुंदर फूलों में से एक है. 

18. ट्यूलिप की ये तस्वीर आपको सब कुछ भुला देगी.

19. हज़ारों ट्यूलिप का या ग़ज़ब का झुंड. 

20. इन रास्तों पर सुकून मिलेगा.

21. पार्क के कुछ हिस्सों में, आप विभिन्न रंगीन ट्यूलिप देख सकते हैं.

22. पार्क में कई जगह पर आपको ऐसे अद्भुत दृश्य देखने को मिल जाएंगे.

23. मुझे कल्पना से परे फूलों की तस्वीरें लेना पसंद है और ये गार्डन ऐसे फूलों का ख़ज़ाना है. 

24. Tulips, Hyacinths और Narcissus Flowers के साथ पेड़ों का संगम विचित्र है. 

25. पार्क के एक हिस्से में चारों ओर ट्यूलिप के फूल और सामने एक फ़व्वारा है. 

26. ट्यूलिप के फूलों को ट्यूलिप के आकार का उगाया गया है.

27. Keukenhof में गार्डन के बीच बने पुल रंगीन ट्यूलिप से घिरे हैं. 

28. फूलों की नदी देखी है? नहीं देखी तो देख लो.

29. ट्यूलिप की ये किस्म पहले नहीं देखी होगी.

30. अद्भुत और अविश्वसनीय तस्वीर.

31. शांति और सुकून तस्वीर में भी झलक रहा है.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.