कुछ चीज़ें सिर्फ़ 90’s Kids ही समझ सकते हैं. वो भारी भरकम बैग लेकर स्कूल जाना. किताबों पर कवर चढ़ा कर उन्हें सूंघना. स्कूल के बाहर से चूरन ख़रीद कर खाना. आय… हाय… बचपन की यादें ही ताज़ा हो गईं. अब यादें ताज़ा हो ही गईं हैं, तो कुछ और चीज़ों को देख कुछ मिनटों के लिये बचपन में खो जाते हैं.
1. हमारे वज़न से ज़्यादा बैग का वज़न होता था.

2. किताबों पर कवर चढ़ाने के लिये घंटों मेहनत करना.

3. Sticking करके किताब-कॉपी और भी सुंदर दिखती थीं.

4. हर कॉपी के आखिरी पेज का यही हाल होता था न.

5. ये लंच बॉक्स.
ADVERTISEMENT

6. लंच होने तक लंच बॉक्स खोलने का इंतज़ार करना.
Aaj tiffin mai #maggi hai..kya irada hoga mere isse khane ka? pic.twitter.com/0UT3gUatC3
— Suraj Agrawal (@nowaysuraj) June 9, 2015
7. मैथ्स भले ही न आती हो, पर Geometry बॉक्स यही लेना है.

8. ओह… ये रबड़.

9. किसी के किसी के पास ये भी होता था.

10. क्लास के सबसे अमीर दोस्त के पास ये भी होता था.
ADVERTISEMENT

11. इसे देख कर बहुत सी ग़लतियां याद आई होंगी!

12. पेंसिल का छिलका निकालते समय कभी इसे खाने की कोशिश की है.

13. इसे यूज़ किये हुआ कितना समय हो गया है न!

14. इंक पेन से कौन-कौन हाथ ख़राब करके ख़ुश होता था.
ADVERTISEMENT

15. इन जूतों के बिना PT क्लास में नहीं जाने दिया जाता था.

16. ये भी याद होगा ही.

17. कई लोग तो चॉक आज भी खाते हैं.

18. नये जूतों के आने पर ख़ुश होना.
ADVERTISEMENT

19. थरमस.

20. पढ़ते समय इसे यूज़ करना अच्छा लगता था.

21. FLAMES.

22. टाइमपास के लिये ये भी करना पड़ता था.
ADVERTISEMENT

23. ये किसने किया है?

24. चोरी-पुलिस वाला खेल.

25. हमारे टीचर तो इससे ही पीटने लगते थे.

26. स्मार्ट दिखने के लिए स्कूल स्कर्ट और छोटी कर लेते थे.
ADVERTISEMENT

27. ये यादें.

28. ये भी.

29. कल क्यों नहीं आये थे?

30. अब ऐसे दिन कहां.
ADVERTISEMENT

31. सज़ा में मज़ा होती थी.

32. बस अब रुलाओगे क्या?

चलो अब अपनी याद भी शेयर कर देना.
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.