आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा बंदा होगा, जिसने अधिक रेंट और डिपॉज़िट को लेकर मकानमालिक को कोसा न हो. क्यों है न ऐसा? पर कभी सोचा है कि घर देते वक़्त लोग किरायेदारों से अधिक रेंट और डिपॉज़िट की मांग क्यों करते हैं? ख़ैर, अगर अब तक आपके ज़हन में ये सब बातें नहीं आई हैं, तो इस मकानमालिक की आपबीति सुनने के बाद आने लगेंगी.

Jerry Ciro Ucci नामक शख़्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये अपनी व्यथा लोगों तक साझा की है. इस शख़्स ने 6 महीने के लिये अपना घर किसी को Lease पर दिया था. पर घर में रहने वालों ने इसकी ऐसी दुर्दशा कर दी कि देखने वाले को ये सब किसी भयानक सपने से कम नहीं लगेगा. Jerry Ciro Ucci ने अपनी पोस्ट के ज़रिये बताया कि जब तक वो उन्हें निकालते, तब तक वो 10 हज़ार रुपये से ऊपर का नुकसान कर चुके थे. इसके साथ ही पिछले 6 महीने में उनका किराया 15 हज़ार हो गया था. 

सभी किरायेदार और मकानमालिक एक बार इन तस्वीरों पर ग़ौर फ़रमाएं: 

1. किराये के लिये पैसे हों न हों पर सिगरेट के लिये हमेशा होते हैं. 

facebook

2. ये लिविंग रूम है या कूड़ेदान? 

facebook

3. किरायेदार ने खरगोश को बाशरूम में जगह दी हुई थी. 

facebook

4. अपना घर होता तो ऐसा करते क्या? 

facebook

5. सारा कचरा यहीं छोड़ गये. 

facebook

6. छी…. यार! 

facebook

7. कोई इतनी गंदी जगह पर सो भी कैसे सकता है? 

facebook

8. इसलिये आज के दौर में लोग घर देने से डरते हैं. 

facebook

9. किरायेदारों ने 100 साल पुराना फ़्लोर ख़राब कर दिया. 

facebook

10. शर्म भी नहीं है इन्हें! 

facebook

11. सिंक को Ashtray बना दिया था. 

facebook

12. ये रसोई थी.

facebook

13. किचन Drawers के हालात देख रहे हो?

facebook

14. खिड़की का नाश कर दिया.

facebook

15. ऐसा गंदा फ़्रिज किसका होता है!

facebook

16. निराशाजनक.

facebook

17. इस रूम में कुत्ते लॉक थे.

facebook

18. घर या कबाड़खाना!

facebook

19. फिर कहते हैं कि मकानमालिक ख़राब होते हैं. 

facebook

20. बाथरूम देख कर उल्टी आ जाये.

facebook

21. बच्चों के Diapers. 

facebook

22. इसे भी कचराघर बना दिया.

facebook

23. कुछ तो शर्म करते. 

facebook

24. गंदगी छिपाने की हर जगह ढूंढ रखी थी इन्होंने. 

facebook

25. ऐसे किरायेदारों से भगवान बचाये. 

facebook

26. दुख़द नज़ारा. 

facebook

27. ये दृश्य देखा नहीं जा रहा, लोग रहते कैसे थे? 

facebook

28. सफ़ाई से दूर-दूर तक वास्ता नहीं था.

facebook

29. हद है! 

facebook

30. टूथपेस्ट करते थे या फ़ेंकते थे? 

facebook

31. दीवार पर प्रैक्टिस करते थे. 

facebook

32. आप तो ऐसा नहीं करते न! 

facebook

33. देखा भी नहीं जा रहा. 

facebook

34. क्या है ये?

facebook

35. अब नहीं यार! 

facebook

हम भले ही हमेशा मकानमालिकों को कोसते रहते हैं, पर अगर किरायेदार घर की ऐसी दुर्दशा करके जाएंगे, तो मकान मालिक भी क्या करेंगे? 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.