कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां एक ओर पूरा देश एक साथ हो गया है. छोटे हो या बड़े सब अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच नन्हें हाथों ने इस ख़तरनाक महामारी को भगाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. ये अनोखा काम आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रहने वाले 4 साल के एक बच्चे हेमंत ने किया है. उसने मुख्यमंत्री राहत कोष में 971 रुपये दान किए हैं. हेमंत इस राशि को देने के लिए अपने माता-पिता के साथ ताडेपल्ली में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय गया और सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री पेरनी वेंकटरामैया के हाथों में रुपये सौंपे. हेमंत ने ये रुपये नई साइकिल खरीदने के लिए इकट्ठा किए थे.

बच्चे के हाथों से पैसे लेकर वैंकेटरामैया ने बच्चे की सराहना की और उसे जल्द ही गिफ़्ट में साइकिल देने का वादा किया.
हेमंत सीएम जगमोहन रेड्डी से मिलना चाहता था, लेकिन वो मिल नहीं पाया. मंत्री वेंकटरामैया ने हेमंत से वादा किया कि वो ये राशि ख़ुद जाकर सीएम को देंगे.
आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 मार्च को इस वायरस से पहली मौत विजयवाड़ा में रहने वाले 55 साल के एक शख़्स की हुई थी. यहां अब तक 304 लोग संक्रमित भी पाए गए हैं.

वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, जब बच्चों ने बड़ों से ज़्यादा समझदारी दिखाई है. इससे पहले 5 साल का मयन 1501 रुपये और 7 साल के रोमेल ने अपनी गुल्लक से 333 रुपये कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए दिए थे.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 मार्च को इस वायरस से पहली मौत विजयवाड़ा में रहने वाले 55 साल के एक शख़्स की हुई थी. यहां अब तक 304 लोग संक्रमित भी पाए गए हैं.

वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, जब बच्चों ने बड़ों से ज़्यादा समझदारी दिखाई है. इससे पहले 5 साल का मयन 1501 रुपये और 7 साल के रोमेल ने अपनी गुल्लक से 333 रुपये कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए दिए थे.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.