बच्चों की परवरिश में वक़्त कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता. उनके साथ-साथ दुनिया की बाकी चीज़ों में भी बदलाव आते रहते हैं, लेकिन बच्चों को सही दिशा और ज़िंदगी देने के चलते हम उस पर ध्यान नहीं दे पाते. हालांकि, बच्चों के बचपन को हर पैरेंट्स कैमरे में क़ैद करते हैं फिर बड़े होकर उन्हें उन्हीं से फ़ोटो के ज़रिए मिलाते हैं. मगर शायद वो जिस जगह पर रह रहे हैं उसमें आए बदलाव दिखाने में वो असमर्थ रह जाते हैं.
बच्चे वास्तव में तेज़ी से बढ़ते हैं और उनकी इस परवरिश को क़ैद करना आसान नहीं होता है. मगर एक पिता ने ऐसा किया है, Hua Yunqing ने अपनी बेटी की हर उम्र को क़ैद करने के लिए एक बहुत ही अनोखा तरीक़ा निकाला. इसके लिए Hua Yunqing ने एक ही जगह पर हर साल अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर ली. इन्होंने 1980 के दशक में चीन के पूर्वी जिआंगसु प्रांत के Zhenjiang की एक झील से तस्वीरें लेना शुरू किया और 40 साल तक इस परंपरा को कायम रखा!
Bored Panda के ज़रिए पिता और बेटी की इन तस्वीरों को हम आपके लिए लेकर आए हैं.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए Scoopwhoop हिंदी पर क्लिक करें.