जैसे भारत आने पर हर शख़्स को पता होता है कि यहां हर गली से स्वादिष्ट खाने की ख़ूशबू आती है. यहां पर लोगों का दिल से स्वागत होता है. वैसे ही हर देश के अपने-अपने नियम-क़ानून और उनसे जुड़े कुछ तथ्य होते हैं. जहां से अच्छी तरह वाकिफ़ होना बहुत ज़रूरी होता है ताकि वहां पर जाने पर आपको कोई समस्या ना हो. आज हम आपको जर्मनी से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि ये आपने देश से बहुत अलग और सुविधाजनक हैं.
आप भी जान लीजिए, आपके देश या शहर में होना मुश्किल है, लेकिन जानकर ही ख़ुश हो लीजिए:
1. बोनस
Oktoberfest जर्मनी का सबसे बड़ा फ़ेस्ट है. साथ ही ये पूरी दुनिया का सबसे बड़ा Folk Event है. इसमें लोग बियर पीते हैं. ये सितंबर में शुरू होता है.
2. जर्मन ह्यूमर
लोग कहते हैं कि जर्मनी में रहने वाले लोगों को हंसाना बहुत मुश्किल है.
3. Saunas
जर्मनी में, पुरुष और महिला एक साथ Sauna Bath जाते हैं और वो आमतौर पर स्विमसूट नहीं पहनते हैं. इसकी जगह वो लोग तौलिए का इस्तेमाल करते हैं. वहां हर बाथरूम में Co-Ed चेंजिंग रूम हैं.
4. रेस्टरूम
जर्मनी में कई जगह पर रेस्टरूम बने हैं, जिनको आप फ़्री में यूज़ कर सकते हैं. इसलिए आपके € 0.75 यूरो बचते हैं. ये रेस्टरूम केवल पुरूषों के लिए होते हैं. यहां पर बच्चों के डायपर बदलने की टेबल भी होती है जहां फ़्री डायपर्स रखे रहते हैं.
5. डॉग्स
आप जर्मनी में हर जगह कुत्तों के साथ लोगों को देखेंगे: मेट्रो पर, कैफ़े में, पार्कों में, और चौकों में. इसके अलावा हर जगह कुत्तों के लिए Waste Bag मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल करने के बाद उन्हें पास रखे डस्टबिन में फेंकना होता है.
6. सुपरमार्केट
जर्मनी के सुपरमार्केट में हर चीज़ का रेट उस प्रोडक्ट पर लिखा रहता है. वहां पर पानी की बोतल पर बोतल की क़ीमत और पानी की कीमत दोनों लिखी होती है. अगर आप इस बोतल को सुपरमार्केट में लौटाते हैं तो आपको पैसा वापस मिल जाता है. वहां सभी दुकानें सुबह 8 बजे और कुछ मॉल 7 बजे बंद हो जाते हैं. एक विशेष क़ानून के अनुसार, कुछ दुकानें घंटों के हिसाब से खुलती हैं.
7. Cyclists
जर्मनी साइकिल चलाने वालों का देश है. जर्मनी में 96% लोगों के पास साइकिल है. इसलिए, इससे पहले कि आप एक कार से बाहर निकलें, आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई साइकिल चालक तो वहां से नहीं गुज़र रहा है. इसके अलावा, साइकिल लेन पर अगर कोई पैदल या कार से चलता है तो साइकलिस्ट उसे हॉर्न बजाकर वहां से हटा देते हैं.
8. पार्किंग
जर्मनी में महिलाओं के लिए पार्किंग की बहुत अच्छी व्यवस्था है क्योंकि यहां पर अंडग्राउंड पार्किंग में महिलाओं के साथ घटनाएं होने का डर रहता है. इसलिए अंडरग्राउंड पार्किंग के पास ही एक और पार्किंग स्थल है, ताकि ख़तरे की स्थिति में महिलाओं की मदद की जा सके.
Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.