कितना बदल गया संसार!
हां, जी! लॉकडाउन के चलते दिन पर दिन बहुत कुछ बदलता जा रहा है. कुछ बदलाव अच्छे हैं, तो कुछ बुरे. ख़ैर, इन सब बातों पर फ़ुर्सत से बात करेंगे. फ़िलहाल चांदनी चौक पर आते हैं. आपको पता ही होगा कि ऐतिहासिक चांदनी चौक मार्केट की कायापलट हो रही है. अब आपको चांदनी चौक में बदबूदार संकरी सड़कें नहीं, बल्कि चौड़ी और साफ़-सुथरी रोड दिखाई देगी. यही नहीं, कहा जा रहा है कि 2023 तक यहां मॉल भी बन कर तैयार हो जाएंगे.
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी बदले हुए चांदनी चौक का वीडियो शेयर किया था. चांदनी चौक की इतनी बातें कर लीं. अब ये देख भी लेते हैं कि पहले से कितना बदल गया है हमारा चांदनी चौक.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
हां जी… चांदनी चौक के दर्शन हो गये हों, तो बता दो कैसा लगा नया रूप.
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.